शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

मां हीराबेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त: आरएसएस

मां हीराबेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त: आरएसएस

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माताजी हीराबेन मोदी (हीरा बा) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। आरएसएस ने ट्विटर पर शोक संदेश में कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूजनीय माता जी हीराबा के निधन से एक तपस्वी जीवन पूर्ण हो गया। इस दुखद प्रसंग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हम सभी स्वयंसेवक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”

आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत और सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने एक बयान जारी करके श्रीमती हीरा बा के निधन पर दुख जताया है। बयान में कहा गया,“ माताजी का जीवन अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी मूल्य के प्रति निष्ठा एवं ईश्वर के प्रति अटूट आस्था के बल पर सतत कर्मशील रहने वाले सार्थक जीवन का महान उदाहरण है।

मातृवियोग की वेदना की इस वेला में श्री नरेंद्र मोदी और उनके परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त करते हैं। ऊं शांति।” श्री मोदी की मां हीराबा का आज तड़के साढ़े तीन बजे अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह सौ वर्ष की थीं। उनके निधन पर देश के तमाम नेताओं और हस्तियों ने शोक जताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...