शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

गन्ने का भाव जल्द घोषित करने की मांग, चिट्ठी 

गन्ने का भाव जल्द घोषित करने की मांग, चिट्ठी 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर गन्ने का भाव जल्द घोषित किए जाने की मांग की है। संगठन की ओर से गन्ने का भाव 400 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक किए जाने की मांग की गई है। संगठन के प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक की ओर से सीएम योगी के नाम भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने विपणन वर्ष 2022-23 के लिए गन्ना उत्पादकों को चीनी मिलों द्वारा दिये जाने वाले उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) को 15 रुपये बढ़ाकर 305 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। लेकिन उत्तर प्रदेश में नये पेराई सत्र के लिए गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य (एसएपी) तय नहीं किया है। प्रदेश के किसान 400 रूपये प्रति कुंतल से अधिक की मांग कर रहे है।

किसानो का कहना है कि सरकार के स्तर पर जब समस्या विकराल रूप ले लेती है तब वह कहीं जाकर निर्णय करती है और किसान बकाया भुगतान पाने के लिए सालों इंतजार करते हैं। हमे उम्मीद है कि प्रदेश व् केंद्र सरकार इस मसले के समाधान के लिए कदम उठाएगी, जिससे किसानो को चीनी मिलों पर पिछले वर्ष का बकाया भुगतान अविलम्ब मिलें और यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि इस पिराई सत्र का भुगतान समय से मिलेगा।

पत्र में सीएम योगी से अनुरोध किया गया है कि किसानों की मांग के अनुसार प्रदेश में गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य (एसएपी) घोषित करने के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...