सोमवार, 31 अक्तूबर 2022

पटेल को प्रण-प्राण से समर्पित रहने वाला योद्धा बताया

पटेल को प्रण-प्राण से समर्पित रहने वाला योद्धा बताया


देश मे एकता अखण्डता और सभी के लिए प्रण प्राण से समर्पित रहने वाले योद्धा थे, लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल: (इफ्तेखार हुसैन)

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी की ओर से ज़िला कचहरी मे बड़ी संख्या मे जुटे सपाईयों व अधिवक्ताओं ने निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व निर्वतमान महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के नेतृत्व मे लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें एक आदर्श पुरुष और देश की एकता व अखण्डता के साथ सभी के लिए प्रण-प्राण से समर्पित रहने वाला योद्धा बताया। इफ्तेखार हुसैन ने कहा, कि देश की सरकारों को अगर सच्ची भावना से आम जनमानस के लिए कार्य करने की योजना पर अमल करना है, तो सरदार पटेल के इतिहास को पढ़े और उस पर चलें।

तभी लौहपुरुष को सच्ची लगन से याद करना सार्थक होगा, अन्यथा सिर्फ जयंती पर पुष्प चढ़ाने से न तो देश आगे बढेगा और न ही समाज। रवीन्द्र यादव ने दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते लौहपुरुष की संज्ञा से नवाज़े गए बल्लभ भाई पटेल के आदर्शवादी किरदार को अपने मन और मस्तिष्क मे समाने और उस पर चलने का नौजवान पीढी से आह्वान किया।

कार्यक्रम मे इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,लल्लन सिंह पटेल, बृजेश यादव ,सुशील यादव ,बिट्टू भारतीया ,कौशलेश सिंह ,प्रमोद सिंह नीरज ,वरुण सिंह ,मंगल सिंह यादव, आशीष पाण्डेय ,अमित श्रीवास्तव ,जिज्ञांशू यादव ,जयभारत यादव ,अभिजीत राय आदि के साथ बड़ी संख्या मे अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...