शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2022

सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश: सिन्हा

सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश: सिन्हा 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि कुछ लोग घाटी में निर्दोष नागरिकों की हत्या को न्यायोचित ठहरा कर सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। श्रीनगर के बाहरी इलाके ज़ेवान में आयोजित पुलिस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा, ‘‘ हमें सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि कुछ तत्व सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

हमें उन पर नजर रखने और ऐसे तत्वों से कड़ाई से निपटने की जरूरत है।’’ उप राज्यपाल ने कहा कि संविधान ने सभी नागरिकों को अभिव्यक्ति की आजादी दी है, लेकिन कुछ तत्व इस मौलिक अधिकार की आड़ में निर्दोष नागरिकों की हत्या को न्यायोचित ठहराने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग निहित हितों के लिए निर्दोष लोगों की हत्या को न्यायोचित ठहरा रहे हैं। सभी को अभिव्यक्ति की आजादी है और यह संविधान में निहित है। लेकिन जो भी अपने शब्दों और कृत्यों से देश की एकता और अखंडता से खेलेगा उसे आने वाले दिनों में देश के कानून के तहत कार्रवाई का सामना करना होगा।’’ पाकिस्तान का नाम लिए बिना सिन्हा ने कहा कि पड़ोसी देश और उसके पिट्ठू पिछले तीन साल में जम्मू-कश्मीर में हुए सकारात्मक विकास को पचा नहीं पा रहे हैं।

सिन्हा ने कहा, ‘‘हमारा पड़ोसी जम्मू-कश्मीर में हो रहे विकास को पचा नहीं पा रहा है और इसलिए अब अपने पिट्ठुओं के जरिये निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहा है। कुछ तत्व हैं जो लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। जो भी जम्मू-कश्मीर की शांति और विकास को बाधित करने की कोशिश करेगा उसे अपने कायराना कृत्य की कीमत चुकानी होगी।’’ सिन्हा ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों की कोशिश की वजह से देश गत तीन दशकों से आतंकवाद और अलगाववाद का सफलतापूर्वक सामना कर रहा है। उन्होंने कहा,‘‘ हमारे साहस और वीरता की वजह से हम सफलतापूर्वक पड़ोसी देश और देश में मौजूद कुछ तत्वों के आतंकवाद और अलगाववाद फैलाने के मंसूबों को नाकाम कर रहे हैं।’’ सिन्हा ने कहा, ‘‘जवानों के बलिदान ने जम्मू-कश्मीर की विकास गतिविधियों में अहम भूमिका निभाई है जिसे यहां के लोग गत तीन साल से देख रहे हैं।

अगर केंद्र शासित प्रदेश के किसी क्षेत्र में पर्यटन बढ़ा है तो यह केवल पर्यटन विभाग की कोशिश का नतीजा नहीं है बल्कि सुरक्षा के माहौल की वजह से है जिसे हमारे जवानों ने बनाया ताकि पूरे देश और दुनिया के लोग यहां आने पर सुरक्षित महसूस कर सकें।’’ सिन्हा ने कहा कि भारत, दुनिया का ‘‘ सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक समाज’’ है, जो सभी नागरिकों को विकास का अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई हमारे बीच असंतोष का बीज बोने की कोशिश करता है तो यह समाज की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे तत्वों का सामाजिक बहिष्कार करे। हाल में हुई हत्याओं के खिलाफ जिस तरह से लोगों ने प्रदर्शन किया, अपना आक्रोश दिखाया, उसने मुझे उम्मीद दी है कि आतंकवाद के घाटी में गिने चुने दिन बचे हैं।’’ सिन्हा ने कहा, ‘‘हमें वचन लेना चाहिए कि हम आतंकवाद के ताबूत में आखिल कील ठोकेंगे और यह बलिदान देने वाले जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’’ उप राज्यपाल ने इसके बाद पुलिस शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...