गुरुवार, 20 अक्तूबर 2022

पसमांदा मुस्लिम मंच का महासम्मेलन संपन्न: यूपी 

पसमांदा मुस्लिम मंच का महासम्मेलन संपन्न: यूपी 


अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच का महासम्मेलन

संदीप मिश्र 

लखनऊ। अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच का महासम्मेलन पसमांदा मुस्लिम जनप्रतिनिधि सम्मेलन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विश्वशवारेया सभागार को खचाखच भरा देखकर कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों की मौजूदगी को देखकर सपा व बसपा के खेमे में खलबली मच जाएगी और साथ ही सपा बसपा को चुनौती दी कि वह यह साबित कर के दिखाए कि उन्होंने अपने शासन काल में पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए कुछ किया है।

अब समय आ गया कि भाजपा और पसमांदा मुस्लिम समाज के बीच की दूरी खत्म हो जानी चाहिए। असली ताकत पसमांदा मुस्लिम समाज की है और कहा कि अगर पसमांदा मुस्लिम समाज का भाजपा की तरफ एक कदम बढ़ेगा तो भाजपा दस कदम आगे बढ़ाएगी। आपने सब पर बार-बार भरोसा किया है, एक बार हम पर भरोसा कर के देखो। केशव मौर्य ने कहा, कि भाजपा जो वादा करती है, उसको शत-प्रतिशत निभाती है। सफल कार्यक्रम के लिए केशव मौर्य जी ने जावेद मलिक की पीठ भी थप-थपाई। इस अवसर पर राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा, कि पसमांदा मुस्लिम समाज को सभी पार्टियों ने वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है। लेकिन उनकी शिक्षा व रोजगार के लिए कुछ नही किया, भाजपा का डर दिखाकर उनका वोट लेते रहे, मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आधार पर बिना भेदभाव के सभी को अपनी योजनाओं का लाभ दे रही है।

इस मौके पर राज्य सरकार में मंत्री दानिश आज़ाद ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज का यहां इतनी बड़ी संख्या में आना यह दिखता है कि पसमांदा मुस्लिम अब जागरूक हो गया है। अब सपा बसपा के बहकावे में आने वाला नही है। आज समाज के बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर देश और पसमांदा समाज का नाम रौशन कर रहे है। कार्यक्रम में मौजूद अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफ़ाक़ सैफी ने आयोग द्वारा किये जा रहे कार्यों पर रौशनी डाली व मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ इफ़्तीखार ने मदरसा शिक्षा के लिए किये जा रहे प्रयासों को बताया। इस मौके पर अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने पसमांदा मुस्लिम समाज के 101 जनप्रतिनिधियों को समाजिक उत्थान के लिए किए जा रहे कल्याण कार्यों के लिए सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...