सोमवार, 17 अक्तूबर 2022

सैकड़ों ट्रैक्टरो व हजारों किसानों के साथ पहुंचे टिकैत 

सैकड़ों ट्रैक्टरो व हजारों किसानों के साथ पहुंचे टिकैत 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत सोमवार को सैकड़ों ट्रैक्टरो तथा हजारों किसानों के काफिले के साथ सिसौली से ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए शामली शुगर मिल परिसर में पहुंचे। इस दौरान प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ चीनी मिलों के अधिकारियो के साथ गन्ना भुगतान को लेकर चौधरी राकेश टिकैत की वार्ता जारी है। सोमवार को सिसौली की पट्टी चौधरान स्थित किसान भवन से भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान टै्रक्टरों पर सवार होकर रवाना हुए। भौराकलां थाने के सामने से किसानों का काफिला गुजरा। टिकैत ने किसानों के बीच कहा कि ट्रैक्टर पर रोक का फैसला गलत है। किसानों के लिए ट्रैक्टर सबसे बड़ा साधन है। युवाओं को अब भविष्य की लड़ाई टै्रक्टर और ट्विटर से लडऩी होगी।

भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने एक दिन पहले सिसौली में हुई जन कल्याण समिति की पंचायत पर बिना नाम लिए कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सिसौली में हल्की पंचायत न करें, इससे कस्बे की देशभर में छवि खराब होती है। अपने आवास पर टिकैत ने कहा कि अगर कुछ लोग पंचायत ही करना चाहते हैं तो हमें सूचना दे सकते हैं, पंचायत बड़ी करने में सहयोग किया जाएगा। पंचायतों के जरिए कसबे ने दूर तक पहचान बनाई है।

कस्बे का नाम आते ही लोगों को लगता है कि बड़ी पंचायत हुई होगी, लेकिन कुछ लोग कई बार हल्की पंचायत करते हैँ, जिससे कसबे की छवि खराब हो जाती है। विधानसभा चुनाव से पहले जन कल्याण समिति की पंचायत में तब भाजपा के विधायक उमेश मलिक भी पहुंचे थे। उनकी गाड़ी पर कुछ लोगों ने काला तेल भी फेंक दिया था। समिति की यह पंचायत सुर्खियों में रही थी। रविवार को हुई पंचायत में किसान नेता एवं पूर्व विधायक सरदार वीएम सिंह भी शामिल हुए हैं। यह पंचायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में कराई गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...