शनिवार, 22 अक्तूबर 2022

27 अक्टूबर को नीतीश की खाल उधेड़ देंगे: राजभर

27 अक्टूबर को नीतीश की खाल उधेड़ देंगे: राजभर

संदीप मिश्र/अविनाश श्रीवास्तव 

बलिया/पटना। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विवादित बयान दिया है। उनके इस बयान का वीडियो भी वायरल है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना कराने का फैसला नहीं किया, तो वो 27 अक्टूबर को उनकी खाल उधेड़ देंगे। सावधान रथ यात्रा निकाल रहे राजभर ने नीतीश के बारे में कहा कि पहले बीजेपी के साथ वो सरकार चला रहे थे। तब कहते थे कि जातिगत जनगणना कराने में सहयोगी बीजेपी बाधा बन रही है। अब तो बीजेपी साथ नहीं है। आरजेडी के साथ हैं, तो जातिगत जनगणना कराने का फैसला क्यों नहीं कर रहे हैं?

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस बारे में देरी क्यों हो रही है? अगर नीतीश ने जवाब नहीं दिया, तो 27 तारीख को उनकी खाल उधेड़ दूंगा। पटना के गांधी मैदान में नीतीश से हिसाब लिया जाएगा। राजभर ने ये भी कहा कि इतिहास गवाह रहा है कि बिना गठबंधन के बीजेपी आज तक बिहार में खुद के दम पर सरकार नहीं बना सकी है। राजभर ने कहा कि उनकी रथयात्रा से सारी पार्टियां डर रही हैं। इन दलों को डर है कि राजभर जनता को जगा न दें। उन्होंने इससे पहले दावा किया था कि वोट की ताकत के दम पर वो साल 2024 में दिल्ली में अपनी पार्टी का पीला झंडा जरूर लहराएंगे।

ओमप्रकाश राजभर 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ थे। वो योगी सरकार में मंत्री भी बने थे। बाद में सरकार से अलग हो गए। इस साल यूपी विधानसभा चुनाव में उन्होंने अखिलेश की सपा से गठबंधन किया था। उससे भी अलग हो चुके हैं। पिछले कुछ समय से ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर बीजेपी के करीब आते दिख रहे थे। राष्ट्रपति चुनाव में भी उन्होंने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का ऐलान किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...