शनिवार, 22 अक्तूबर 2022

25 साल पहले बनवाया गया 'मकान' डॉक्टर को बेचा

25 साल पहले बनवाया गया 'मकान' डॉक्टर को बेचा

अकांशु उपाध्याय/संदीप मिश्र 

नई दिल्ली/कानपुर। अधिवक्ता के तौर पर प्रैक्टिस करते हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा महानगर में 25 साल पहले बनवाया गया मकान डॉक्टर दंपत्ति को बेच दिया है। पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से मकान की रजिस्ट्री भी हो गई है। पूर्व राष्ट्रपति का मकान खरीदने वाले डाक्टर दंपत्ति अब रजिस्ट्री होने के बाद अत्यंत प्रसन्न हैं। दरअसल पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तकरीबन 25 साल पहले कानपुर के दयानंद विहार में अपना मकान बनवाया था। उस समय पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अधिवक्ता के तौर पर प्रैक्टिस करते थे।

अभी तक घर उन्हीं के नाम पर चल रहे इस मकान की उन्होंने पावर ऑफ अटार्नी कर रखी थी। पूर्व राष्ट्रपति के इस आवास में अब चिकित्सक दंपत्ति श्रीति बाला एवं डॉ शरद कटियार अपने परिवार के साथ रहेंगे। पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से कानपुर में हुई मकान की रजिस्ट्री के बाद मकान खरीदने वाले दंपत्ति अत्यंत खुश नजर आ रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मकान की पावर ऑफ अटॉर्नी आनंद कुमार के नाम पर कर रखी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...