सोमवार, 5 सितंबर 2022

राधाकृष्णन का जन्मदिवस 'टीचर्स डे' के रूप में मनाया

राधाकृष्णन का जन्मदिवस 'टीचर्स डे' के रूप में मनाया


‘‘डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। “विद्या भारती” अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बन्ध सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, शामली में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वन्दना एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र सम्मुख पुष्पार्चन से किया गया तथा प्रत्येक शिक्षक को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। छात्रों ने अपनी-अपनी श्रद्धानुसार शिक्षकों को उपहार भेंट कर अपनी सद्भावनाएं प्रकट की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने की।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए आचार्य ब्रिजेश सैनी ने छात्रों को जीवन में सदैव शिक्षकों से सद्प्रेरणाएं प्राप्त करने के लिए उत्प्रेरित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने अपने अध्यक्षीय आशीर्वचन में कहा कि शिक्षक दिवस के आयोजन की प्रासांगिकता तभी है जब डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन से प्रत्येक छात्र प्रभावित होकर उनके बताये मार्ग पर चल सके। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्य मलूक चन्द, आचार्य मोहर सिंह, प्रीतम सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, ब्रिजेश सैनी, अशोक सोम, पवन कुमार, मधुबन शर्मा, परितोष कुमार, अंकुर कुमार, ब्रजपाल सिंह, विकास कुमार, सुभाष चन्द, अरविन्द कुमार, अंकित भार्गव, संजू, आशीष कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...