बुधवार, 21 सितंबर 2022

23 सितंबर तक भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी 

23 सितंबर तक भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी 

पंकज कपूर 

देहरादून। मौसम विभाग ने दोपहर में एक बार फिर मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 23 सितंबर तक भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है पल-पल बदल रहे हैं। मौसम के मिजाज के बाद एक बार फिर 21 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर तथा चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। साथ ही राज्य के अन्य पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछार भी हो सकती है‌। मौसम विभाग ने 22 सितंबर का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल तथाचंपावत जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि क्षेत्रों में कहीं और आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछार हो सकती है।

23 सितंबर को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 24 सितंबर और 25 सितंबर को अपना मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कही कही गर्जन आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 21 सितंबर से 23 सितंबर तक भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए सतर्कता बरतने की भी अपील की है। उन्होंने कहा है कि संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं, तथा कहीं-कहीं नदी नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। साथ ही उन्होंने इन क्षेत्रों में बिजली गिरने की संभावना से भी नहीं इंकार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...