शनिवार, 10 सितंबर 2022

पूरे देश में 1221 यूनियन गोल्ड लोन प्वाइंट बनाएं 

पूरे देश में 1221 यूनियन गोल्ड लोन प्वाइंट बनाएं 

अकांशु उपाध्याय/अविनाश श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/समस्तीपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के केन्द्रीय कार्यालय, मुम्बई के महाप्रबंधक (गोल्ड लोन वर्टिकल) अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए बिहार समेत पूरे देश में 1221 यूनियन गोल्ड लोन प्वाइंट बनाएं गए हैं, जिसके माध्यम से बैंक ग्राहकों को न्यूनतम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देगा।

अमरेन्द्र कुमार ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि भारत आज चौथे औद्योगिक क्रांति के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने बताया औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा देने के लिए बैंक कारोबारियों को आर्थिक मदद देने की योजना तैयार की है। गोल्ड ऋण के तहत मार्च 2023 तक 75 हजार करोड़ का ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लोगों को आर्थिक स्वावलंबी बनाने के लिए देश मे सवा लाख करोड़ का ऋण मुहैया कराया गया है। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्र प्रमुख समीर कुमार सांई, रांची अंचल के महाप्रबंधक ज्ञान रंजन सारंगी, बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक पी. के. सिंह एवं उप क्षेत्र प्रमुख अंजनी कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...