शनिवार, 13 अगस्त 2022

सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, मामला दर्ज 

सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, मामला दर्ज 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। त्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। शनिवार को इस संबंध में मामला सामने आया है। धमकी भरा पत्र सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यूपी पुलिस के सामने एक चिट्‌ठी लाई गई, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की बात कही गई है। यह चिट्‌ठी देवेंद्र तिवारी को मिली है। देवेंद्र तिवारी को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ पर बम हमले की धमकी को सुरक्षा एजेंसियां गंभीरता से ले रही हैं और जांच शुरू कर दी गई है।

यूपी के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी का मामला देवेंद्र तिवारी के घर पर चिट्‌ठी मिलने के बाद सामने आया। दरअसल, देवेंद्र तिवारी के घर पर एक लावारिश बैग मिला। इस बैग की जांच करने पर उसमें धमकी भरी चिट्‌ठी मिली है। इस चिट्‌ठी के सामने आने के बाद सनसनी मच गई। पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर उस बैग को वहां तक किसने पहुंचाया। इस चिट्‌ठी में सीएम योगी आदित्यनाथ और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर शुरू की कार्रवाई...
पुलिस ने इस मामले को गैर संज्ञेय अपराध (एनसीआर) के दायरे में दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लखनऊ पुलिस की ओर से इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले इस प्रकार की धमकी की प्रशासन की ओर से गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...