शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

रिश्वतखोरी: जिला परिवहन अधिकारी सहित 3 अरेस्ट

रिश्वतखोरी: जिला परिवहन अधिकारी सहित 3 अरेस्ट 

नरेश राघानी 

जयपुर। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो की टीम ने रिश्वतखोरी के एक मामले में शुक्रवार को भरतपुर में जिला परिवहन अधिकारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी। ब्‍यूरो की ओर से जारी बयान के अनुसार परिवादी से 37200 रुपये रिश्वत लेने के मामले में भरतपुर के जिला परिवहन अधिकारी दिलीप तिवारी, परिवहन कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार शर्मा एवं उनके कथित बिचौलिए कपिल शर्मा (निजी व्यक्ति) को गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी द्वारा दी गयी शिकायत में कहा गया है कि वाहन के पंजीकरण कार्य के एवज में आरोपी त‍िवारी और शर्मा ने अपने बिचौलिये कपिल शर्मा के माध्यम से 37 हजार 200 रूपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए कपिल शर्मा को परिवादी से 37 हजार 200 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। प्रकरण में आरोपी अधिकारी दिलीप तिवारी एवं अनिल कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के निवास एवं अन्‍य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...