बुधवार, 24 अगस्त 2022

फिलीपींस: उष्णकटिबंधीय तूफान आने से 3 घायल  

फिलीपींस: उष्णकटिबंधीय तूफान आने से 3 घायल  

अखिलेश पांडेय 

मनीला। उत्तरी फिलीपींस में बुधवार को एक उष्णकटिबंधीय तूफान आने से कम से कम तीन लोग घायल हो गए। जबकि, हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े। तूफान के कारण अधिकारियों ने बाढ़ और भूस्खलन की आशंका के मद्देनजर राजधानी और कई अन्य प्रांतों में स्कूलों तथा सरकारी कार्यालयों के बंद रहने की घोषणा की है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उष्णकटिबंधीय तूफान ‘मा-ऑन’ पर्वतीय उत्तरी प्रांतों से गुजरने के बाद थोड़ा कमजोर पड़ा। हालांकि, मंगलवार सुबह इसाबेला प्रांत के मैकोनकॉन शहर पहुंचने के बाद 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिन्होंने बाद में 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ ली थी। तूफान रात में शहर से गुजर गया। तूफान दक्षिणी चीन की ओर बढ़ते समय समुद्र में एक बार फिर जोर पकड़ सकता है। तूफान का सबसे अधिक असर लुजोन क्षेत्र के उत्तरी सिरे पर महसूस किया गया।

राष्ट्रपति फर्दिनांद मार्कोस जूनियर ने एहतियाती तौर पर मंगलवार से बुधवार तक घनी आबादी वाले मनीला महानगर और कई बाहरी प्रांतों में सभी स्कूल में कक्षाएं निलंबित कर दी हैं और सरकारी कार्यालय बंद रहने का निर्देश भी दिया है। प्रेस सचिव ट्रिक्सी क्रूज-एंजेल्स ने मंगलवार को कहा, ‘‘भारी बारिश आम जनता के लिए खतरे का कारण बन सकती है।’’ कोरोनो वायरस संक्रमण के प्रकोप के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से दो साल के अंतराल के बाद पहली बार सोमवार से स्कूल परिसर में कक्षाएं शुरू की गईं थी, हालांकि तूफान के कारण स्कूल बंद करने पड़े। सुरक्षा अधिकारी रुएली रैप्सिंग ने बताया कि कागायन प्रांत में पेड़ गिरने से तीन ग्रामीण घायल हो गए और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। केवल कागायन में ही बाढ़, भूस्खलन की आशंका के कारण विभिन्न गांवों से 7,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...