सोमवार, 11 जुलाई 2022

'स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण' के संबंध में बैठक

'स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण' के संबंध में बैठक 

बृजेश केसरवानी     
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में संगम सभागार में 'स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण' के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अन्तर्गत बनाये जा रहे व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से सुबह के समय ही भ्रमण कर शौचालयों के निर्माण कार्य को पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को कार्य की प्रगति के आधार पर द्वितीय किश्त जारी किए जाने का भी निर्देश दिया है। 
उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा है कि शौचालयों के निर्माण की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी उत्तरदायी होंगे। उन्होंने शौचालयों की जिओ टैगिंग भी अनिवार्य रूप से कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...