मंगलवार, 14 जून 2022

भाजपा सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप

भाजपा सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप 

अकांशु उपाध्याय/दुष्यंत टीकम 
नई दिल्ली/रायपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया और दावा किया कि जब कोई नेता सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो जाता है तो उसके खिलाफ मामले बंद कर दिए जाते हैं। बघेल ने कई कांग्रेस नेताओं के साथ ईडी कार्यालय के बाहर धरना दिया जिसके बाद उन्हें और अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि ईडी की कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है और भाजपा सरकार विपक्ष के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार यह उत्पीड़न जारी रखती है तो उसके खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा। बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, केंद्र की भाजपा सरकार को यह बताना चाहिए कि क्या किसी भाजपा समर्थक नेता के खिलाफ पिछले आठ वर्षों में कार्रवाई की गई। कोई नेता जैसे ही भाजपा में शामिल होता है उसके खिलाफ दर्ज मामले बंद हो जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...