सोमवार, 4 अप्रैल 2022

'पेंशन दृष्टा उपाधि' से सम्मानित होंगे सीएम बघेल

'पेंशन दृष्टा उपाधि' से सम्मानित होंगे सीएम बघेल 

दुष्यंत टीकम      
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू हो चुकी है। ऐसे में राज्य के सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद देने के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन, सोमवार को सीएम भूपेश बघेल का सम्मान करेगा। बता दें यह कार्यक्रम नवा रायपुर स्थित इंद्रवती भवन में होगा। इसमें फेडरेशन की तरफ से बघेल को पेंशन दृष्टा उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से विभिन्न् कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, महामंत्री आरके रिछारिया और सचिव राजेश चटर्जी ने बताया पुरानी पेंशन योजना लागू होने से अंशदायी पेंशन फंड के अंतर्गत 2,88,628 कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य खासे उत्साहित हैं। साथ ही 2004 के पहले नियुक्त कर्मचारी-अधिकारी भी अपनी भावी पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित हो जाने के कारण बेहद खुश हैं।
वहीं कर्मचारी नेताओं ने बताया कि फेडरेशन के 14 सूत्री मांगपत्र में शामिल मुद्दों पर शासन फैसला ले रहा है। अब उनका कहना है कि शासन को केंद्र के समान महंगाई भत्ता स्वीकृत करने का निर्णय लेना चाहिए। यह मुद्दा शासकीय सेवकों की भावना और उनके परिवार के हित से जुड़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...