शनिवार, 16 अप्रैल 2022

पीएम ने 'हनुमान' की प्रतिमा का लोकार्पण किया

पीएम ने 'हनुमान' की प्रतिमा का लोकार्पण किया  

इकबाल अंसारी          
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर गुजरात के मोरबी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भगवान हनुमान की प्रतिमा का लोकार्पण किया। इस प्रतिमा की ऊंचाई 108 फीट है। लोकार्पण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के पावन अवसर पर भव्य मूर्ति का लोकार्पण हुआ है। यह रामभक्तों औऱ हनुमान भक्तों को लिए बहुत सुखदाई है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस का जिक्र करते हुए कहा कि ईश्वर की कृपा के बिना संतों के दर्शन दुर्लभ होते हैं। पीएम ने कहा कि हनुमान जी अपनी भक्ति औऱ सेवा भाव से सभी को जोड़ते हैं। उनसे प्रेरणा मिलती है कि हनुमान वह शक्ति और संबल हैं। जिन्होंने सभी वनवासी प्रजातियों और वनवंधुओं को मान और सम्मान दिलाया।
पीएम मोदी बोले हनुमान एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सूत्र हैं। उन्होंने कहा कि  बता दें कि पीएम मोदी ने वर्चुअल तौर पर प्रतिमा का अनावरण किया। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, ये मूर्ति 'हनुमानजी चार धाम परियोजना' के तहत बनाई गई है। परियोजना के तहत देश के चारों दिशाओं में भागवान हनुमान की चार मूर्तियां स्थापित की जाएगी। मोरबी में बनी भगवान हनुमान की प्रतिमा दूसरी है। इस प्रतिमा की स्थापना मोरबी में परम पूज्य बापू केशवानंद जी के आश्रम में की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...