बुधवार, 6 अप्रैल 2022

पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के सम्बन्ध में बैठक

पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के सम्बन्ध में बैठक      

भानु प्रताप उपाध्याय           

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के सम्बन्ध में क्लैक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी।उक्त बैठक में जल निगम के अधिशासी अभियन्ता प्रवीण कुट्टी द्वारा जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी के निर्माण एवं निर्मित पानी की टंकी को सुचारु कराये जाने हेतु समस्त कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्याे का विवरण जिलाधिकारी के समक्ष रखते हुए समीक्षा की गयी।

अधिशासी अभियन्ता द्वारा कंपनियों के समक्ष आ रही परेशानियों को जिलाधिकारी  के समक्ष रखा जिसका तत्काल रुप से निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। जिसकी प्रधानमंत्री द्वारा स्वंय समीक्षा की जाती है। अतः उक्त योजना पर विशेष ध्यान रखतें हुए समस्त क्षेत्रों में टंकी निर्माण हेतु जमीनों की व्यवस्था की जाये तथा डीपीआर जल्द से जल्द तैयार कर कार्य आरम्भ किया जायें। साथ ही कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी दिये गये क्षेत्रों में कार्य आरम्भ करें तथा निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करें एवं बिना किसी दबाव के कार्य करें तथा सभी सामान अच्छी गुणवत्ता का उपयोग किया जाये। जिसकी जांच जल निगत के अधिकारियों से करायी जायेगी। साथ ही प्रशिक्षण कंपनीयों को निर्देशित किया कि स्वच्छ जल के संबंध में जल्द से जल्द कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर प्रशिक्षण आरम्भ किया जायें उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादूर सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...