मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

प्रियंका, पवन एवं नाज़नीन को 6-3 6-1 से हराया

प्रियंका, पवन एवं नाज़नीन को 6-3 6-1 से हराया   

भानु प्रताप उपाध्याय              

मुजफ्फरनगर। सर्विस क्लब में चल रहे अंतरराष्ट्रीय लाॅन टेनिस टूर्नामेंट में मुजफ्फरनगर जिले के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विजय वर्मा ने प्रियंका मेहता के साथ मिक्स डबल में पवन जैन एवं नाज़नीन को 6-3 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई एवं 50 वर्ष आयु में क्वार्टर फाइनल में अरुण व सुधीर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मंगलवार को लगभग सभी केटेगरी के सेमी फाइनल खत्म हो चुके हैं, कल 6 तारीख को सभी कैटेगरी के फाइनल होना बाकी है, यह मैसेज सुबह 9 बजे से ही शुरू हो जाएंगे और शाम 3:00 बजे इसका प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा किया जाएगा।

विमेंस सिंगल में प्रियंका मेहता ने सिमी बेगम को 6-0 1-0 रिटायर्ड , 45 वर्ष आयु सिंगल्स में फाइनल मैच में कमरुद्दीन खान ने कुंवर अविनाश को हराया, 35 आयु वर्ग सिंगल में यानिक ने रिभासकर को 6-1 6-1 से, रंजीत ने मंडोर को 6-0 6-0 से, 35 वर्ष आयु डबल्स में रंजीत दिलीप की जोड़ी ने यानिक , मंडार की टीम को 4-6 6-4, डोडी रमजान शेक ने कुणाल भसीन रोहन भसीन को 4-6 6-4 10 से, डबल्स में अरोरा मानव सुनील लुल्ला ने वेणुगोपाल शीतल शर्मा को 6-0 6-2 से, गुजराती आती कुंवर अविनाश ने दिनेश अग्रवाल राजेश जिंदल को 6-1 6-3 से, 50 वर्ग वर्ष आयु में नरेंद्र कंकरिया ने वेणुगोपाल को 6-3 4-6 10-4 से, तुलेश्वर ने विजय कुमार को 6-16-3 से 50 वर्ग डबल में, 60 वर्ष आयु में सिंगल में अजीत भारद्वाज ने संजय कुमार को 3-6 6-0 10-8 से, पवन जैन ने आशीष सेन को 6-4 4-6 10-8 से डबल्स में पवन जैन प्रवीण चौधरी ने राजेश कुमार रमनलाल को 6-1 6-1 से अजीत भारद्वाज राकेश कोली ने ओम प्रकाश चौधरी सुनील मिनोचा को 6-3 7-5 से हराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...