गुरुवार, 3 मार्च 2022

कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने 'एडी' स्कूटर को लॉन्च किया

असल में हीरो ऐडी एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी अधिकतम रफ्तार 25 किमी/घंटा है। कंपनी का कहना है कि छोटी दूरियां तय करने के हिसाब से इसे डिजाइन किया गया है। हीरो ऐडी के साथ कई सारे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जिनमें फाइंड माय बाइक, ई-लॉक, बड़ा बूट स्पेस, फॉलो मी हेडलैंप्स और रिवर्स मोड शामिल हैं। हीरो इलेक्ट्रिक की मानें तो ऐडी का इस्तेमाल बाजार से सामान लाने, जिम जाने बच्चों को स्कूल छोड़ने और कई सारे कामों के लिए किया जा सकता है।

हीरो इलेक्ट्रिक भारत की लीडिंग इलेक्ट्रिक दो-पहिया निर्माता है जिसका प्रोडक्शन प्लांट लुधियाना में बनाया गया है। कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की व्यापक रेंज बेच रही है जिन्हें अनेक किस्म के ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। देशभर में हीरो इलेक्ट्रिक के 750 सेल्स और सर्विस पॉइंट हैं, इसके अलावा कंपनी ने व्यापक चार्जिंग व्यवस्था ग्राहकों को मुहैया कराई है और रोडसाइड असिस्टेंस के लिए ट्रेंड ईवी मैकेनिक भी बड़ी संख्या में काम कर रहे हैं। कंपनी पिछले 14 साल से काम कर रही है और अब तक 4.5 लाख इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय बाजार में बेच चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...