रविवार, 6 मार्च 2022

भारत ने 'डब्ल्यूटीओ' में बैठक बुलाने का सुझाव दिया

भारत ने 'डब्ल्यूटीओ' में बैठक बुलाने का सुझाव दिया   

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारत ने कोविड-19 महामारी के दौरान ई-कॉमर्स की भूमिका पर चर्चा के लिए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में एक बैठक बुलाने का सुझाव दिया है। डब्ल्यूटीओ में भारत के राजदूत ब्रजेंद्र नवनीत द्वारा 23-24 फरवरी को आयोजित महासभा की बैठक में दिए गए एक बयान में इसका उल्लेख किया गया। इस बयान के अनुसार कई सदस्यों ने इस बारे में बात की कि कैसे ई-कॉमर्स ने महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान उनकी अर्थव्यवस्थाओं को मदद पहुंचाई। बयान के मुताबिक, नवनीत ने कहा, ‘‘भारत महामारी के दौरान ई-कॉमर्स की भूमिका पर चर्चा करने का सुझाव देता है। 
हर देश के सकारात्मक उदाहरण हो सकते हैं। लेकिन, क्या अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स ने एक बड़ी भूमिका निभाई? विशेष रूप से सीमा-पार व्यापार के संबंध में सदस्यों के अनुभवों को सुनकर अच्छा लगेगा।’’
उन्होंने सुझाव दिया कि इस एजेंडा को महासभा की प्रत्येक बैठक के लिए एक स्थायी एजेंडा के रूप में अपनाया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...