सोमवार, 14 मार्च 2022

चीन में कोविड-19 के मामलों पर चिंता व्यक्त: सीएम

चीन में कोविड-19 के मामलों पर चिंता व्यक्त: सीएम   

नरेश राघानी     

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चीन में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों पर सोमवार को चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार से चीन से आवागमन नियंत्रित करने पर विचार करने का सुझाव दिया। गहलोत ने ट्वीट किया, ”चीन में संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। दुनियाभर में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं, ऐसे में चीन में मामले बढ़ना चिंताजनक है, क्योंकि दो साल पहले कोरोना वायरस से संक्रमण की शुरुआत भी यहीं से हुई थी। 

उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार को चीन के हालात को देखकर वहां से आवागमन नियंत्रित करने पर विचार करना चाहिए। पूर्व में आई संक्रमण की तीनों लहरों से सबक लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। चीन में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के मामले बढ़ते जा रहे हैं और सोमवार को मुख्य भूभाग के कई शहरों में संक्रमण के 1,337 मामले सामने आए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...