रविवार, 27 मार्च 2022

ऑस्ट्रेलिया ने 115 रनों से जीता आखिरी टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलिया ने 115 रनों से जीता आखिरी टेस्ट मैच    

मोमीन मलिक                

इस्लामाबाद/सिडनी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेला गया, तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 115 रनों से जीता। 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की बेनॉड-कादिर टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच के आखिरी दिन भी दोनों टीमों के बीच एक अच्छी टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में मेहमान टीम ने शानदार गेंदबाजी के दम पर बाजी मार ली। ऑस्ट्रेलिया के 351 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 235 रन ही बना पाई और मैच के साथ-साथ सीरीज भी गंवा बैठी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी बड़ा बदलाव हुआ है। 

हार की वजह से पाकिस्तान को जहां बड़ा नुकसान हुआ है तो वहीं भारत को बड़ा फायदा मिला है। सीरीज जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ और मजबूत की है। जबकि मेजबान पाकिस्तान दूसरे स्थान से लुढ़ककर चौथे स्थान पर चली गई है। पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियनशिप में दो सीरीज खेली है, इसमें उसने पांच मैचों में जीत दर्ज करने के साथ ही तीन मुकाबले ड्रा किए हैं। उसके जीत का प्रतिशत अब बढ़कर 75 हो गया है। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन जीत, दो हार के बाद 60 की जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अंक तालिका में भारतीय टीम अब तीसरे पायदान पर काबिज हो गई है। टीम इंडिया ने अब तक चार सीरीज के तहत छह जीत, तीन हार और दो ड्रा दर्ज की है। उसका जीत प्रतिशत 58.33 का हो गया है। श्रीलंका (50) पांचवें, न्यूजीलैंड (38.88) छठे, बांग्लादेश (25) सातवें, वेस्टइंडीज (25) आठवें और इंग्लैंड (13.63) नौवें स्थान पर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...