सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

प्रयागराज: बच्चों ने कहानी-कविता का मंचन किया

प्रयागराज: बच्चों ने कहानी-कविता का मंचन किया    

बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जब इतने बच्चे ऑनलाइन क्लास से जुड़े और कहानी-कविता का मंचन किया। बच्चों का उत्साह देखकर डाइट प्राचार्य कमलेश बाबू ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन अक्सर किए जाने चाहिए। जिससे बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मौका मिले। 
वही, डीसी.प्रशिक्षण डॉ.विनोद मिश्र ने भी अपने आशीर्वचन बच्चों को दिए और उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की मौलिक अभिव्यक्ति का विकास होता है। साथ ही वह अपनी बातों को कह पाने में मुखर बनते हैं। इस तरह से पहली बार इन बच्चों ने और शिक्षकों ने भी उत्साह दिखाया और प्रयागराज के बेसिक शिक्षा के इतिहास में एक नया आयाम लिख दिया। बहुत सारे बच्चों के वीडियोस टेलीग्राम लिंक पर भी एकत्र किए गए हैं। उनकी मदद से उस प्रत्येक बच्चे को प्रमाण-पत्र दिए जाने की भी योजना बनाई जा रही है। एक फीडबैक लिंक के द्वारा इन बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जाना प्रस्तावित है। 
जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के मुखिया,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी के निर्देशन में पूरे जिले में यह ऑनलाइन " कहानी पढ़ो- कहानी सुनाओ " का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे प्रयागराज के साथ-साथ सहारनपुर और झांसी ने भी अपनी प्रस्तुति दी। शिक्षिकाओं में जहां रिशु मिश्र, डाली, रेखा सिंह, शांति भूषण द्विवेदी, संजय जयसवाल, मोहम्मद शहजाद सरोज, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, रीता गुप्ता सहारनपुर से और झांसी से निधि, संध्या जायसवाल, रूबी, सबा रिज्वी, ममता विश्वकर्मा, सबा करीम, गजाला शबनम, विनम्रता तिवारी, विजयलक्ष्मी, मधुलिका सिंह, मीनाक्षी समेत अनेक शिक्षक अपने अपने बच्चों के साथ जुड़े और सभी ब्लॉक के शिक्षकों व बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी शिक्षकों ने कहा कि अब भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...