शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

ड्रग्स के 25 मामलों की जांच करें एनसीबी, आदेश

ड्रग्स के 25 मामलों की जांच करें एनसीबी, आदेश    
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को विभिन्न राज्यों ने ड्रग्स के 25 मामलों की जांच करने के लिए आदेश दिया है। ताकि एक बड़ी भारतीय साजिश का पता लगाया जा सके। ये जानकारी अधिकारियों ने दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में राज्यों से एनसीबी के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया था। ताकि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लिंक वाले ड्रग रैकेट की बड़ी साजिश का पता लगाया जा सके।
एनसीबी के निदेशक सत्य नारायण प्रधान ने पिछले साल नवंबर में विभिन्न राज्यों को पत्र लिखकर जरूरी मामलों को एजेंसी को सौंपने का अनुरोध किया था। 
एनसीबी के निदेशक सत्य नारायण प्रधान ने पिछले साल नवंबर में विभिन्न राज्यों को पत्र लिखकर जरूरी मामलों को एजेंसी को सौंपने का अनुरोध किया था।
मुंबई, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों ने अपने बड़े ड्रग मामलों को एनसीबी को ट्रांसफर कर दिया है।
ताकि ड्रग चेन को तोड़ा जा सके। इनमें से अधिकांश मामलों के अंतर्राष्ट्रीय संबंध हैं और एनसीबी ने इन सभी की गहन जांच करने के लिए एक टीम बनाई है और इसके अधिकारी सबूत इकट्ठा करने और अभियोजन मामले को मजबूत बनाने के लिए एक फुलप्रूफ चार्जशीट तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...