शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

एक्ट्रेस मैककॉर्ड ने जंग खत्म करने की गुजारिश की

एक्ट्रेस मैककॉर्ड ने जंग खत्म करने की गुजारिश की     

अखिलेश पांडेय           

कीव/मास्को। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। दुनियाभर के लोग सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक,  को खत्म करने की अपील कर रहे हैं। इस बीच अमेरिकी एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट एनालिन मैककॉर्ड ने एक वीडियो जारी कर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर ऐसी बात कह दी कि वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं। 34 वर्षीय मैककॉर्ड ने यूक्रेन पर हमले के बाद राष्ट्रपति पुतिन के लिए वीडियो संदेश जारी किया। वीडियो में उन्होंने एक कविता पढ़कर रूसी राष्ट्रपति से रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने की गुजारिश की। इस दौरान उन्होंने कहा- 'प्रिय राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, मुझे बहुत अफ़सोस है कि मैं तुम्हारी मां नहीं थी। अगर मैं तुम्हारी मां होती तो तुम्हें बहुत प्यार करती।

एक्ट्रेस मैककॉर्ड ने बताया कि पुतिन का जीवन कैसे अलग होता, अगर वह उनकी मां होतीं। वो कहती हैं- 'अगर मैं तुम्हारी मां होती तो दुनिया अच्छाई से भरी होती, इतनी हंसी और खुशी होती कि कुछ भी नुकसान नहीं होता। मैककॉर्ड आगे कहती हैं- 'अगर मैं तुम्हारी मां होती तो तुम्हें अन्याय, हिंसा, आतंक, अनिश्चितता से बचाने के लिए मर मिटती।
अमेरिकी एक्ट्रेस के इस 2 मिनट 20 सेकेंड के वीडियो पर हजारों की संख्या में यूजर्स ने रिएक्ट किया है। कई लोग एक्ट्रेस की कविता पर भड़क गए हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने कविता की सराहना भी की है। एक यूजर ने लिखा- 'युद्ध के समय ऐसी कविताओं का कोई औचित्य नहीं है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा- 'पहल अच्छी है।
कई यूजर्स ने कहा- 'ये युद्ध पुतिन ने शुरू किया है, अब समझाने से क्या फायदा। तो कई ने कहा- 'ये काल्पनिक परिस्थितियों के बारे में सोचने का सही समय नहीं है। एनालिन मैककॉर्ड के इस वीडियो पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...