मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को पेश किया: आरबीआई

बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को पेश किया: आरबीआई 
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। हर महीने की शुरुआत होते ही बैंकों की छुट्टियों की भी लिस्ट को आरबीआई द्वारा पेश कर दिया जाता है। फरवरी महीने की बैंक होलीडे की लिस्ट सामने आ गई है। इस महीने 12 दिनों के लिए देश के बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इनमें अलग-अलग राज्यों की छुट्टियां भी शामिल है। साथ ही रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। बैंकों की छुट्टियों के बारे में पहले ही जान लेना जरूरी है, जिससे हम अपने बैंक संबंधित कार्यों को शेड्यूल कर सकें।
2 फरवरी- गंगटोक में सोनम लोछर के अवसर पर बैंकों की छुट्टी होगी।
5 फरवरी- बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के अवसर पर भुबनेश्वर, कोलकाता और अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
12 फरवरी- देश के सभी बैंक दूसरे शनिवार के कारण बंद रहेंगे।
15 फरवरी- मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिवस या लुई-नगाई-नी के मौके पर कानपुर, इंफाल और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
18 फरवरी- डोलीजात्रा के अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंकों बंद रहेंगे।
26 फरवरी- महीने के चौथ शनिवार होने पर सभी बैंक बंद रहेंगे।
27 फरवरी- सभी बैंकों की रविवार की छुट्टी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...