मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

चुनाव: तेजी से लोगों के बीच पकड़ बना रहीं कैची

चुनाव: तेजी से लोगों के बीच पकड़ बना रहीं कैची   
पंकज कपूर     
देहरादून। किच्छा विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी अजय तिवारी का चुनाव चिन्ह कैची तेजी के साथ लोगों के बीच अपनी पकड़ बना रहीं है। हालांकि कैंची की धार से किच्छा विधानसभा में कमल को काफी नुकसान हो रहा है। जिसका फायदा कांग्रेस को मिलता दिख रहा है, जो किच्छा चुनाव में समीकरण को बिगाड़ सकता है।
बता दें, किच्छा शहर में भाजपा से विधायक राजेश शुक्ला व कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ में सीधी टक्कर देखने को मिल रही थी, जिसके बाद भाजपा से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी अजय तिवारी ने दावेदारी कर दी। 
जिससे भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं और कांग्रेस की राह आसान हो गई है। बता दें निर्दलीय प्रत्याशी अजय तिवारी काफी लंबे समय से समाजहित में कार्य कर रहे हैं और निरंतर जनसेवा में जुटे रहते हैं। जिसको लेकर उन्होंने भाजपा हाईकमान से टिकट की मांग की लेकिन संगठन ने उनपर भरोसा नहीं जताया। जिसके बाद वह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गए हैं। अजय तिवारी के चुनाव लड़ने से भाजपा को काफी नुकसान मिल रहा है लेकिन इसका सीधा फायदा कांग्रेस को होता दिख रहा है। 
निर्दलीय प्रत्याशी अजय तिवारी की कैंची कमल को सीधा नुकसान दे रही है हालांकि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को उन्हें मनाने भेजा था लेकिन अजय तिवारी घर पर नहीं मिले, जिससे उन्हें बैरंग वापिस लौटना पड़ा। मौजूदा स्थिति को देखते हुए अजय तिवारी का चुनाव चिन्ह कैंची कमल के लिए घातक साबित हो रहा है और कांग्रेस पूरे प्रकरण में माहौल बनाने में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...