शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

'हॉल ऑफ फेम' का ऐलान करेगा डबल्यूडबल्यूई

'हॉल ऑफ फेम' का ऐलान करेगा डबल्यूडबल्यूई    

अखिलेश पांडेय     

वाशिंगटन डीसी। डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। डब्ल्यूडब्ल्यूई द्वारा साल 2022 के लिए हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए  का नाम दिया जा सकता है। पिछले करीब तीन दशक से रेसलिंग की दुनिया पर राज़ करने वाले अंडरटेकर को ये बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। अप्रैल महीने में होने वाले रेसलमेनिया 38 से पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम का ऐलान करेगा। तभी अंडरटेकर उर्फ मार्क कैलावे को इसमें शामिल किया जाएगा। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इसको लेकर बयान भी जारी कर दिया है कि साल 2022 के लिए अंडरटेकर ही पहले हॉल ऑफ फेम होंगे।

अंडरटेकर ने साल 1990 में डब्ल्यूडब्ल्यूई में डेब्यू किया था और पिछले 30 साल से वह लगातार इसका हिस्सा रहे हैं। 90's के दौर के लिए अंडरटेकर डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे बड़े सुपरस्टार साबित हुए थे, जिन्होंने हर जगह अपना परचम लहराया। साल 2020 में अंडरटेकर ने अपना रिटायरमेंट अनाउंस किया था, उसी के बाद से वह रिंग में नहीं दिख रहे हैं। हालांकि, कुछ वक्त पहले अमेरिका में हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई के लाइव इवेंट में वह दिखाई पड़े थे, लेकिन वहां भी अपनी वाइफ के समर्थन में पहुंचे थे।
अपने 30 साल के करियर में अंडरटेकर ने 7 वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किए हैं, साल 1991 में उन्होंने सर्वाइवर सीरीज़ जीती थी। जिसमें मेन इवेंट में हल्क होगान को मात दी थी। अंडरटेकर के लिए सबसे बेस्ट उनका औरा रहा, जो तीन दशक तक कायम रहा। यू-ट्यूब पर अंडरटेकर की एंट्री, कॉफिन से बाहर निकलना। इसके अलावा नॉकआउट पंच मारना काफी फेमस है, यही कारण है कि छोटी उम्र से लेकर बड़ी उम्र तक के डब्ल्यूडब्ल्यूई फैन्स अंडरटेकर के दीवाने रहे हैं। आपको बता दें कि अंडरटेकर का असली नाम मार्क विलियम कैलावे है, जो अमेरिका के टेक्सास के रहने वाले हैं। 56 साल के अंडरटेकर की वाइफ मिशेल मैक्कूल हैं, जो खुद इस वक्त डब्ल्यूडब्ल्यूई की हिस्सा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...