मंगलवार, 11 जनवरी 2022

57 वर्षीय व्यक्ति में सुअर का दिल प्रत्यारोपित किया

57 वर्षीय व्यक्ति में सुअर का दिल प्रत्यारोपित किया    

सुनील श्रीवास्तव        वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी शल्य चिकित्सकों ने नए साल के पहले पखवाड़े में बड़ी कामयाबी पाई है। उन्होंने 57 साल के एक व्यक्ति में आनुवंशिक रूप से परिवर्तित एक सूअर का दिल सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित कर इतिहास रच दिया। दुनिया के चिकित्सा जगत के लिए यह बड़ी अच्छी खबर है। इससे हृदय प्रत्यारोपण के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आ सकते हैं। इससे हृदय की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लाखों लोग के दिल के प्रत्यारोपण का नया रास्ता खुल गया है। अमेरिका के दवा नियामक एफडीए ने इस सर्जरी के लिए नए साल की पूर्व संध्या पर मंजूरी दी थी। सूअर के दिल के प्रत्यारोपण की यह आपात मंजूरी 57 साल के इस पीड़ित व्यक्ति की जान बचाने के लिए अंतिम उपाय थी।

यह ऐतिहासिक सर्जरी शुक्रवार को संपन्न हुई। यूनिवर्सिटी आफ मैरीलैंड मेडिकल स्कूल ने सोमवार को को बयान जारी कर इस सर्जरी के बारे में मीडिया को जानकारी दी। यह शल्य चिकित्सा पशुओं के अंगों के इंसान में प्रत्यारोपण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। यूनिवर्सिटी के बयान के अनुसार पीड़ित डेविड बेनेट की हालत काफी नाजुक थी। इसलिए उसकी जान बचाने के लिए आनुवांशिक रूप से परिवर्तित सूअर का हृदय प्रत्यारोपित करने का फैसला किया गया। डेविड की हालत में अब सुधार हो रहा है और उस पर पूरी नजर रखी जा रही है कि नया अंग किस तरह काम कर रहा है। बेनेट का परंपरागत रूप से होने वाले हृदय प्रत्यारोपण नहीं हो सकता था, इसलिए अमेरिकी चिकित्सकों ने यह बड़ा फैसला लेकर सूअर का दिल प्रत्यारोपित कर दिया।

मैरीलैंड के रहने वाले डेविड ने सर्जरी के एक दिन पहले कहा था कि उसके सामने दो ही रास्ते थे। एक ओर मौत थी और दूसरी ओर इस प्रत्यारोपण के जरिए नए जीवन की आस। अंधेरे में चौका लगाना मेरे लिए अंतिम विकल्प था। बेनेट पिछले कई माहों से बिस्तर पर ही हार्ट-लंग बायपास मशीन के सहारे जी रहे थे। उन्होंने उम्मीद है कि अब वह एक बार फिर उठ खड़े होंगे।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर धमाका, 9 मौंत

अखिलेश पांडेय         काबूल/ इस्लामाबाद। पाकिस्तान-अफगानिस्तान में एक बम धमाके में 9 बच्चों की मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। यह ब्लास्ट पाकिस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर पर हुआ। धमाका नांगरहार के लालोपुर में एक स्कूल के सामने खाने का सामान ले जा रही गाड़ी में हुआ। इस गाड़ी में एक मोर्टार छिपाकर रखा गया था और लालोपुर जिले की चौकी पर जैसे ही यह गाड़ी पहुंची, वहां ब्लास्ट हो गया।

इस इलाके में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट सक्रिय है और उसकी तालिबान से अक्सर हिंसक झड़पें होती रहती हैं। पिछले महीने भी नांगरहार प्रांत के एक कस्बे में धमाका हुआ था और उसमें 4 महिलाओं समेत 7 लोग मारे गए थे।

मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस कोरोना संक्रमित मिलें

सुनील श्रीवास्तव      मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लोपेज़ ओब्रेडोर ने खुद ही इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वह फिर से कोविड ​​-19 से संक्रमित हो गए हैं और उनमें इस वायरस के हल्के लक्ष्ण हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं और मुझमें इस वायरस के हल्के लक्षण हैं। मैं आइसोलेशन में रहूंगा और स्वस्थ होने तक मैं आभासी तरीके से सिर्फ दफ्तर के कार्य और संवाद करूंगा।"

उल्लेखनीय है कि यह दूसरा मौका है, जब मेक्सिको के राष्ट्रपति ओब्रेडोर कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इससे पहल वह 2021 में जनवरी महीने की आखिर में कोविड-19 से संक्रमित हुए थे।


अमेरिका: वेरिएंट 'ओमिक्रोन' का कहर लगातार बढ़ा

अखिलेश पांडेय      वाशिंगटन डीसी। महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका के भीतर कोरोना के नए वेरिएंट का कहर लगातार आगे बढ़ता लोगों पर टूट रहा है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या सरकार के सामने नया संकट खड़ा कर रही है। पिछली लहर के पीक का रिकॉर्ड कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने तोड़ दिया है। अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि देश के अस्पतालों में फिलहाल 142388 कोरोना संक्रमण के मरीज भर्ती है, जबकि पिछली लहर के पीक के दौरान 14 जनवरी को 142315 मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हुए थे। कोरोना संक्रमण के चलते चिंताजनक स्थिति यह भी उत्पन्न हो रही है कि पिछले दो हफ्तों के औसत से भी 83 फ़ीसदी ज्यादा मरीज अब अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। 

अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की उम्र ज्यादातर 60 साल से कम है। 60 साल से ऊपर के मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की तादाद अभी तक भी पिछले साल के मुकाबले काफी कम है। अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीजों में ऐसे लोग भी अनेक लोग शामिल है जो किसी अन्य बीमारी का इलाज कराने के लिए अस्पताल में पहुंचे थे और वह जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

जर्मनी: प्रीमियम एसयूवी क्यू-7 के लिए बुकिंग प्रारंभ

अखिलेश पांडेय         बर्लिन। जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी एयूडीआई इंडिया ने अगली पीढ़ी की अपनी प्रीमियम एसयूवी क्यू-7 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि 3,000सीसी के शक्तिशाली इंजन से लैस नयी पीढ़ी की क्यू7 को पांच लाख रुपये के अग्रिम भुगतान के साथ बुक किया का सकता है। एयूडीआई इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2021 में नौ उत्पाद पेश करने के बाद हम एक और अविश्वसनीय पेशकश के साथ नए साल में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि ऑडी क्यू7 को ग्राहकों ने हमेशा सड़क पर अपनी शानदार उपस्थिति और बहुमुखी प्रदर्शन के लिए पसंद किया है।

एयूडीआई क्यू 7 के साथ, कंपनी अब इसे नए डिजाइन और विशेषताओं के साथ एक पायदान ऊपर ले जा रही है। ऑडी इंडिया ने कहा कि क्यू7 प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी जैसे दो अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...