मंगलवार, 11 जनवरी 2022

तमिलनाडु: लॉकडाउन को 31 तक बढ़ाने की घोषणा

तमिलनाडु: लॉकडाउन को 31 तक बढ़ाने की घोषणा   

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार को देखते हुए ज्यादा प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। चिकित्सा विशेषज्ञों के मशवरे और दैनिक कोरोना मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 31 जनवरी तक लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की है।

गौरतलब है, कि बढ़ती भीड़ के मद्देनजर राज्य सरकार ने 14 से 18 जनवरी तक सभी मंदिरों, चर्चों, मस्जिदों और अन्य पूजा स्थलों में सार्वजनिक प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।जिससे 13 जनवरी से शुरू होने वाले चार दिवसीय पोंगल त्योहार में लोगों का उत्साह फीका पड़ गया। पोंगल के आखिरी दिन 16 जनवरी को लोग बड़ी संख्या में समुद्र तटों, मनोरंजन पार्क, पर्यटक खेल, वंडालूर चिड़ियाघर और अन्य स्थानों पर पहुंचते हैं।

सेंसेक्स के तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी, समर्थन मिला

कविता गर्ग         मुंबई। मंगलवार को सेंसेक्स के लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 221 अंक मजबूत होकर फिर 60,500 के स्तर को पार कर गया। मुख्य रूप से आईटी और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में कारोबार के दौरान तेजी रही और एक समय यह दिन के उच्चस्तर 60,689.25 अंक तक चला गया था।

अंत में यह 221.26 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 60,616.89 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.45 अंक यानी 0.29 प्रतिशत मजबूत होकर 18,055.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और एसबीआई 4.3 प्रतिशत तक लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान वाले शेयरों में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एशियन पेंट्स और कोटक बैंक शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...