रविवार, 21 नवंबर 2021

शराब के खिलाफ अभियान, लहन नष्ट कराया

शराब के खिलाफ अभियान, लहन नष्ट कराया
संतलाल मौर्य      
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा के निर्देश पर अवैध रूप से निर्मित शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सैनी थाना क्षेत्र के धुमाई गाँव के खरका पर 10 कुंतल लहन व 20 लीटर शराब बरामद कर उसी समय नष्ट कराया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान और अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों और जनसामान्य को अवैध नकली,अपमिश्रित सस्ती शराब के सेवन से जनसामान्य को होने वाली हानियों तथा उक्त से संबंधित अपराध में आबकारी विभाग के अधिनियमों व प्राविधानित दंड के विषय में जागरूक किया गया।इंस्पेक्टर तेजबहादुर ने कहा कि गांव में यदि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना तत्काल आबकारी विभाग और क्षेत्रीय पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

लोगों से लाखों रुपए ठग फरार, कोचिंग संचालक

अश्वनी उपाध्याय        गाज़ियाबाद। जिलें में जीटी रोड पर भाटिया मोड़ के पास चल रहा एक कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालक उन लोगों से लाखों रुपए ठग कर फरार हो गया। जो भविष्य में आईएएस और आईपीएस बनने के सपने देख रहा था।  आर्यभट्ट गुरुकुल के नाम से चल रहे इस संस्थान में पढ़ रहे छात्रों का कहना है कि यह लूट 20 लाख रुपए से ज्यादा की है। छात्रों ने लगभग 1 महीना इंतज़ार करने के बाद अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आर्यभट्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट, नोएडा के अट्टा में रहने वाले सुरेश नागर चलाते हैं। लॉकडाउन से पहले यहाँ 300 छात्र थे लेकिन फिलहाल, इस इंस्टीट्यूट में 163 छात्र पढ़ रहे थे। ऐसे ही एक छात्र वंश यादव ने बताया कि पिछले साल उन्होंने आर्यभट्ट गुरुकुल में एडमिशन लिया था। इस कोचिंग में सिविल सेवाओं और बैंकिंग सहित सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। 

एक अन्य छात्र रोहित चंदेला ने बताया कि दो महीने पहले एनडीए की तैयारी के लिए उन्होंने साढ़े सात हजार रुपये दिए थे। अचानक, 20 अक्टूबर 2021 को इंस्टीट्यूट की रात वाट्सएप ग्रुप से सभी छात्रों को निकाल दिया गया। एसएससी की तैयारी कर रहे आतिश ने बताया कि उन्होंने अपनी बहनों के साथ तीन माह पूर्व 24 हजार रुपये फीस दी थी। वाट्सएप ग्रुप से निकाले जाने के बाद अगले दिन वह अन्य छात्रों के साथ वह इंस्टीट्यूट पहुंचे तो यहां ताला लगा था। बैनर आदि फटे थे। सुरेश नागर को काल की तो फोन स्विच आफ था।मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच कर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोबाइल नंबर और पते के आधार पर सुरेश नागर को ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं। छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

 
संकल्प दिवस के रूप में मनाया मेश्राम का जन्मदिन
सत्येंद्र पंवार          मेरठ। क्रांतिकारी बहुजन नायक माननीय वामन मेश्राम का जन्मदिन गरीब मजलूमों के बीच केक काटकर संकल्प दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने बहुजन मुक्ति पार्टी की टीम के साथ गरीब मजलूम मजदूरों के बीच किसानों के बीच जाकर क्रांतिकारी बहुजन नायक माननीय वामन मेश्राम राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन क्रांति मोर्चा भारत मुक्ति मोर्चा नई दिल्ली का संकल्प दिवस के रूप में जोर-शोर से धूमधाम से मनाया। 
मूलवासियों किसानो गरीब मजलूम मजदूरों से आह्वान किया कि आज की सरकार बहन बेटियों की कोई इज्जत नहीं कर पा रही है। बलात्कार ही नहीं, सामूहिक बलात्कार किए जा रहे हैं। किसान मजदूरों के काले कानून बनाए जा रहे हैं। महंगाई बेरोजगारी अत्याचार चरम सीमा पर पहुंच गए हैं। यह फासीवादी सरकार बड़ी निकम्मी हो गई है जो सरकार निकम्मी है। उसको जल्दी से बदलनी है तो इसके लिए बहुजन 85% मूल निवासियों के हक अधिकारों और भारतीय संविधान को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी और बेईमानों से जंग करनी होगी तभी देश बच सकेगा। जंग आज तलवार या गोलियों से नहीं संवैधानिक तरीके से दिमाग से दिल से तन मन धन लगाकर ही भारतीय संविधान बच सकेगा अन्यथा लोग भूखों मरने की कगार पर हैं। बिजली का बिल हो या रोटी खाने के लिए तेल या आवागमन के लिए तेल ईंधन सब जनता महंगाई से जूझ रही है। आतंकवादियों का साथ दिया जा रहा है। जो आतंकवादी धर्म के नाम पर लोगों की हत्या कर रहे हैं किसानों की हत्या कर रही हैं। 
औरतों की इज्जत लूटी जा रही है। ऐसी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की और जो सांसद विधायक गरीब जनता की नहीं सुन रहे हैं। उन को करारा जवाब देने का वक्त आ गया है। उसमें हम लोग एकजुट होकर शिक्षा नीतियों को बरकरार बनाने के लिए जो गरीब मजलूम अधिकारियों के बच्चे एक साथ पढ़ सके उनके लिए, अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिए, बहुजन मुक्ति पार्टी का साथ देने का आह्वान किया और वामन मेश्राम साहब के नीतियों पर चलकर देश को बचाने का भी आह्वान किया। 
कार्यक्रम में आर डी गादरे, डॉक्टर इरशाद अली चौधरी, इस्तयाक ओमवीर सिंह, मुरसलीन, आशीष, भूरा मलिक, ईश्वरचंद सागर, मुकेश कुमार जाटव, मुन्ना प्रजापति, रोशन सैफी, रियासत मलिक, नसीर अंसारी, मुशीर अंसारी, लोकेश मोरिया, सुभाष चंद्र सैनी, जोगेंद्र प्रजापति, रहीमुल्लाह, कुलवंत सिंह जाटव, महरउद्दीन, अलीमुद्दीन कस्सार, मौलाना शहजाद, राकेश यादव, धर्मेंद्र मोरिया, महेश गुर्जर, विजेंद्र गुर्जर, विकास भढ़ाना अलीमुद्दीन, शेख कारी, सनोवर कारी, मोहम्मद इरफान, मौलाना शाहनवाज, कासमी नरेंद्र, एडवोकेट मोहम्मद साजिद सैफी, राजपाल संजय, मनोज एडवोकेट, राहुल, विजेंद्र जाटव, डॉ. एस पी सिंह, डीएसपी जाटव, सुरेश कुमार अल्ताफ आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...