शनिवार, 27 नवंबर 2021

अधीक्षक राधेश्याम ने जनसमस्याओं को सुना

अधीक्षक राधेश्याम ने जनसमस्याओं को सुना
राजकुमार      
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सराय अकिल में जनसमस्याओं को सुना। थाना सराय अकिल में कुल 08 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एंव पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर टीम को मौके पर जाकर शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिये।  
समाधान दिवस में प्रार्थी निर्मला देवी, निवासी-रूसहाई, चायल में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि एक व्यक्ति उन्हें स्वयं की भूमि पर मकान नहीं बनाने दे रहा है।
जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार चायल को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार प्रार्थी राम नरेश ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उन्हें कुछ व्यक्तियों द्वारा मेड़ नहीं बांधने दिया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार चायल का आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

टैलेंट हंट की तीसरी प्रतियोगिता का आयोजन 
गणेश साहू       
कौशाम्बी। जिला शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में टैलेंट हंट की तीसरी प्रतियोगिता का आयोजन सीपी पायलट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेनी राम कटरा में 27 नवंबर को किया गया है। जिसमें 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया यह प्रतियोगिता 4 चरण में की गई। प्रतियोगिता के परिणाम में बालक वर्ग में पहला स्थान शिवम कुमार को और दूसरे स्थान पर खुशबु पाल रही तीसरे स्थान पर आशुस पाल और चौथा स्थान अमन कुमार को मिला है। पांचवां स्थान अन्सुमान सिंह को मिला है।
बालिका वर्ग में पहला स्थान स्नेहा यादव को दूसरे स्थान पर श्रद्धा त्रिपाठी रही सचिव ने बताया कि टैलेंट हंट के माध्यम से जिले में नये योग्य खिलाड़ियों को जिसके प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल प्रशिक्षकों द्वारा तैयार किया जायेगा। पुरस्कार वितरण समारोह में विघालय के प्रबंधक शिव प्रकाश दुबे प्रधानाचार्य  मिथलेश मिश्रा द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में खेल अधिकारी राघवेंद्र शुक्ला अनुराग पाण्डेय महेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे हैं। आयोजन का संचालन आर्बिटर सुनील कुमार केसरवानी ने किया सचिव ने बताया 4 टैलेंट हंट का आयोजन सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाइस्कूल विजया चौराहा में 4 दिसम्बर किया जाएगा। 12 दिसम्बर को सी पी पायलट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला शतरंज रैपिड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

सभी प्रमुख मार्गों पर अवैध कटों की भरमार: यूपी

अश्वनी उपाध्याय             गाज़ियाबाद। जिलें में लगभग सभी प्रमुख मार्गों पर अवैध कटों की भरमार है। कहीं किसी दुकानदार ने, कहीं गाँव वालों ने, कहीं पेट्रोल पम्प वालों और कहीं पब्लिक ने अपनी सुविधा के अनुसार सड़कों पर अवैध कट बना दिये हैं। इन अवैध कटों के बारे में, पुलिस, प्रशासन और हाईवे अथॉरिटी सभी जानते हैं। 

लेकिन कहीं पब्लिक प्रेशर के कारण तो कहीं आर्थिक कारणों से सब चुपचाप बैठे हैं। अब मोदीनगर की बात करें तो यहाँ, अंबर सिनेमा के सामने अवैध कट के चलते शुक्रवार को फिर भयंकर जाम लग गया। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति गाजियाबाद से मेरठ की ओर जाने वाली सड़क पर रही। यहां लोगों को मिनटों की दूरी को तय करने में आधा घंटे से भी ज्यादा वक्त लगा। आपको बता दें कि अंबर सिनेमा के सामने बना कट अवैध अवैध है। जबकि, उसके पास ही सड़क किनारे जल निगम सीवरेज का मैनहोल बनाने का काम भी कर रहा है। इसी के चलते सड़क पर वाहनों के निकलने के लिए कम जगह रह गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...