सोमवार, 1 नवंबर 2021

यूपी: रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

यूपी: रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सुशील केसरवानी      
कौशाम्बी। विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने यातायात माह नवम्बर 2021 का शुभारम्भ तथा यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने आमजन से यातायात नियमों का अनुपालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने के कारण सड़क दुर्घटनायें हो रही है। उन्होंने महाविद्यालयो एवं कालेजों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि बाइक पर दो से ज्यादा लोग न बैठे, हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें तथा ओवरस्पीड व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलायें। उन्होंने क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चालक मालिक वाहन में निर्धारित क्षमता के अनुसार ही बच्चों को बैठायें।    
जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन कर एवं सतर्कता रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने आमजन से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने तथा गलत दिशा में गाड़ी न चलाने का कड़ाई से अनुपालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे हम अपनी और दूसरों की भी जान बचा सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात माह 1 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक मनाया जायेगा। उन्होंने आमजन से वाहन में मानक के अनुसार नम्बर प्लेट लगाने तथा यातायात नियमों का अनुपालन करने एवं शराब पीकर वाहन न चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यातायात माह का उद्देश्य है कि आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किया जायें। महाविद्यालयो एवं कालेजों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही रैली एवं स्लोगन आदि माध्यमों से जागरूक किया जायेगा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर वाहन चालकों के आंख की जांच भी की जायेगी। ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ताकि दुर्घटनायें न होने पाय। उन्होने सड़क पर ट्रक खड़ी करने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाये जाने के भी निर्देश दिये।

गाज़ियाबाद: वायु प्रदूषण में लगातार वृद्धि हुईं

अश्वनी उपाध्याय      गाजियाबाद। पटाखों पर प्रतिबंध, प्रदूषण कर रही इकाइयों पर भारी जुर्माने और ग्रैप लागू होने के बाद भी गाज़ियाबाद में वायु प्रदूषण में लगातार वृद्धि हो रही है। जिले में 4 मॉनिटरिंग सेंटर हैं। जिनमें से एक खराब पड़ा है। शेष तीनों स्थानों पर वायु प्रदूषण का स्तर रेड ज़ोन में है।

रविवार को गाज़ियाबाद का एक्यूआई 342 दर्ज हुआ। इसके परिणाम स्वरूप हॉट सिटी गाजियाबाद देश में तीसरा और एनसीआर में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। शहर में संजय नगर और लोनी की हवा सबसे खराब रही। इनका एक्यूआई क्रमश, 351 और 387 दर्ज हुआ था।

आंदोलन स्थलों की किलेबंदी करेंगे 'किसान'

अश्वनी उपाध्याय         गाजियाबाद। पिछले लगभग 1 साल से कामकाज के सिलसिले में दिल्ली जाने वाले गाज़ियाबाद के निवासियों के लिए परेशानी का कारण बने किसानों ने तय किया है कि वे अब आंदोलन स्थलों की पक्की किलेबंदी करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज एक चेतावनी भरे ट्वीट में कहा, ”केंद्र सरकार के पास 26 नवंबर तक का समय है। उसके बाद 27 नवंबर से किसान गांवों से ट्रैक्टरों से दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन स्थलों पर बॉर्डर पर पहुंचेगा और पक्की किलेबंदी के साथ आंदोलन और आंदोलन स्थल पर तंबुओं को मजबूत करेगा।”

गाज़ियाबाद: स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती शुरू की 

अश्वनी उपाध्याय      गाजियाबाद। जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों और त्योहारों को देखते हुए गाज़ियाबाद में जिला स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ऐसे राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति आज से कोरोना टेस्ट कराने होंगे। जहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या अधिक है। ऐसे यात्रियों की रेलवे स्‍टेशन पर ही कैंप लगाकर जांच की जाएगी।

सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधार ने बताया कि केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से आने वाली ट्रेनों से गाजियाबाद में उतरने वाले यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए गाजियाबाद स्टेशन पर दो टीमें तैनात की गई हैं। ट्रेनों के प्‍लेटफार्म पहुंचने से पहले टीम पहुंच जाएगी और ट्रेन से उतरने वाले प्रत्‍येक व्यक्ति की जांच की जाएगी। ट्रेन जाने के बाद यह टीम निकास गेट पर आकर यात्रियों की रैंडम जांच करेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रोडवेज बस अड्डों पर भी मोबाइल टेस्टिंग द्वारा यात्रियों रैंडम कोरोना की जांच की जाएगी। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता का कहना है कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। त्‍यौहारी सीजन में कोरोना मरीजों की संख्या नियंत्रित रहे। इसको ध्यान में  रखते हुए जांच बढ़ा दी गई है।


चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया
बृजेश केसरवानी       प्रयागराज। थाना दारागंज की पुलिस ने चोरी के सम्बन्ध थाने पर दर्ज मुकदमे के आरोपी को आज गिरफ्तार कर कब्जे से आधा दर्जन चोरी की बैटरी बरामद की गई। डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा जनपद प्रयागराज में अपराध एव अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में उनकी पुलिस ने थाना पर पंजीकृत मुकदमा 231/2021के आरोपी को चोरी के आईसीसीसी कैमरे की 6 बैटरी के साथ गिरफ्तार किया और पूछताँछ में में पकड़ा गया। आरोपी ने चोरी की बात कबूल करते हुए और जानकारी दीं।पुलिस के अनुशार पकड़ा गया ब्यक्ति रोहित पटेल पुत्र अनन्त राम पटेल गोहवाल थाना बरगी जिला जबलपुर मध्य प्रदेश का निवासी है। उसके खिलाफ धारा 411 की बढ़ोत्तरी कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाले टीम में उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव, कास्टबेल गोविन्द गुप्ता व टुनटुन चौहान आदि लोग थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...