बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

84 धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ

दुष्यंत टीकम       
महासमुन्द। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बुधवार  को राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल (वीडियों कांफ्रेंसिंग) के जरिए छत्तीसगढ़ में 84 श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना के तहत जेनेरिक मेडिकल स्टोर से उपभोक्ताओं को ब्रांडेड कम्पनियों की गुणवत्तापूर्ण दवाईयां सस्ते दर पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि आम जनता को दवाईयांे की मैक्सिमम रिटेल प्राईस (एमआरपी) न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। आज इस योजना का शुभारम्भ हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा इन सभी दुकानों में 250 से अधिक प्रकार की दवाईयॉ, सर्जिकल सामग्री एवं लघु वनोपज की सामग्रियां कम कीमत पर आम जनता को उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दवाईयों के होम किट और ट्रेवल किट का लोकार्पण भी किया। यह किट श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। दवाईयों की होम किट की कीमत 699 रुपए है, जो इन मेडिकल स्टोर में 290 रुपए की मूल्य पर तथा ट्रेवल किट जिसकी कीमत 311 रुपए है वह 130 रुपए में उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए। इससे दवाईयों पर होने वाले खर्च का बोझ कम होगा। इस योजना का संचालन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह विभाग मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का संचालन पहले से ही कर रहा है। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक श्री मोहन मरकाम, श्री मोहित राम केरकेट्टा, श्री पुरुषोत्तम कंवर सहित मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी., राज्य शहरी विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौमिल रंजन चौबे उपस्थित थे। महासमुन्द से संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष महासमुन्द श्री प्रकाश चंद्राकर, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, नगर पालिका अधिकारी श्री ए.के. हालदार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, नागरिक गण वर्चुअल जुड़े। महासमुन्द जिला चिकित्सालय परिसर में यह जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोला गया है। संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।

5 लाख से ज्यादा लोगाें को रोजगार देने का प्लान

हरिओम उपाध्याय       
गौतमबुद्ध नगर। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि सीएम योगी ने पांच लाख से ज्यादा लोगाें को रोजगार देने का प्लान तैयार कर लिया है। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में उद्योगों के विकास के लिए प्रदेश सरकार हर संभव मदद कर रही है। इसके चलते आने वाले कुछ महीने में जिले में करीब दो हजार से अधिक नए उद्योग शुरू होंगे और इससे पांच लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा। वह सेक्टर-71 में लघु उद्योग भारती के दो दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगों के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर कर रही है। सरकारी विभागों से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कई बदलाव किए गए हैं ताकि उद्यमियों को उद्योग चलाने में किसी तरह की परेशानी न हो। औद्योगिक भूखंड आवंटित कराने के बाद निश्चित समय अवधि बीत जाने के बाद भी उद्योग को क्रियाशील नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। औद्योगिक भूखंडों का आवंटन निरस्त किया जाएगा। निरस्त हुए बड़े औद्योगिक भूखंडों को छोटे-छोटे भूखंडों में बांटकर लघु उद्योगों को आवंटित किया जाएगा ताकि नए उद्योग शुरू होने से लोगों को रोजगार मिल सके।
उन्होंने कहा कि उद्यमियों के हित में सरकार ने नीतियों में भी संशोधन किया है। उद्यमियों के हित में भी ओडीओपी समेत कई योजनाएं बनाई गईं ताकि उद्यमियों को लाभ के साथ ही प्रोत्साहन भी मिल सके। उन्होंने कहा कि जेवर में एयरपोर्ट आने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा के साथ ही युमना प्राधिकरण (यीडा) के क्षेत्र में भी उद्योगों के विकास को पंख लगे हैं। एक समय था, जब यीडा में उद्यमी उद्योग लगाने में रुचि नहीं ले रहे थे। अब भूखंडों से ज्यादा लोग उद्योग लगाने के लिए आवेदन कर रहे हैं।
यीडा में टॉय व क्लस्टर पार्क विकासित किए जा रहे हैं। सूक्ष्य, लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उद्यमियों को 72 घंटे में सरकारी दफ्तरों से एनओसी मिल रही है। लघु उद्योग भारती की मांगों जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ताकि लघु उद्योगों को गति मिल सके। पहले की सरकारें उद्यमियों को एटीएम समझती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है। सरकार ने उद्यमियों के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं।कोरोना काल में  के मुख्य वक्ता आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि शहर और देश के उद्यमियों में आपार क्षमता है। कोरोना काल में उद्यमियों ने भोजन से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक जरूरतमंदों को मुहैया कराए। जिस तरह शहर और देश के उद्यमियों ने जरूरतमंद लोगों की मदद की है। उस तरह से विश्व के अन्य देशों के उद्यमियों ने लोगों की मदद नहीं की।

विघटन से उत्पन्न अधिकारों से भाग नहीं सकते

बेंगलुरु। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कहा है कि मुस्लिम निकाह एक अनुबंध है, जिसके कई अर्थ हैं। यह हिंदू विवाह की तरह कोई संस्कार नहीं और इसके विघटन से उत्पन्न कुछ अधिकारों एवं दायित्वों से पीछे नहीं हटा जा सकता। यह मामला बेंगलुरु के भुवनेश्वरी नगर में एजाजुर रहमान (52) की एक याचिका से संबंधित है।जिसमें 12 अगस्त, 2011 को बेंगलुरु में एक पारिवारिक अदालत के प्रथम अतिरिक्त प्रिंसिपल न्यायाधीश का आदेश रद्द करने का अनुरोध किया गया था। रहमान ने अपनी पत्नी सायरा बानो को पांच हजार रुपए के ‘मेहर’ के साथ विवाह करने के कुछ महीने बाद ही ‘तलाक’ शब्द कहकर 25 नवंबर, 1991 को तलाक दे दिया था। इस तलाक के बाद रहमान ने दूसरी शादी की, जिससे वह एक बच्चे का पिता बन गया। बानो ने इसके बाद गुजारा भत्ता लेने के लिए 24 अगस्त, 2002 में एक दीवानी मुकदमा दाखिल किया था।
पारिवारिक अदालत ने आदेश दिया था कि वादी वाद की तारीख से अपनी मृत्यु तक या अपना पुनर्विवाह होने तक या प्रतिवादी की मृत्यु तक 3,000 रुपये की दर से मासिक गुजारा भत्ते की हकदार है। न्यायमूर्ति कृष्णा एस दीक्षित ने 25,000 रुपए के जुर्माने के साथ याचिका खारिज करते हुए सात अक्टूबर को अपने आदेश में कहा, ”निकाह एक अनुबंध है जिसके कई अर्थ हैं, यह हिंदू विवाह की तरह एक संस्कार नहीं है। यह बात सत्य है।
न्यायमूर्ति दीक्षित ने विस्तार से कहा कि मुस्लिम निकाह कोई संस्कार नहीं है और यह इसके समाप्त होने के बाद पैदा हुए कुछ दायित्वों एवं अधिकारों से भाग नहीं सकता। पीठ ने कहा, ”तलाक के जरिए विवाह बंधन टूट जाने के बाद भी दरअसल पक्षकारों के सभी दायित्वों एवं कर्तव्य पूरी तरह समाप्त नहीं होते हैं।” उसने कहा कि मुसलमानों में एक अनुबंध के साथ निकाह होता है और यह अंतत: वह स्थिति प्राप्त कर लेता है, जो आमतौर पर अन्य समुदायों में होती है। अदालत ने कहा, ”यही स्थिति कुछ न्यायोचित दायित्वों को जन्म देती है। वे अनुबंध से पैदा हुए दायित्व हैं।

अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अंतर्गत एसपी गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल व सीओ हंडिया संतोष कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष सरायममरेज अमित कुमार राय के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम उप. निरीक्षक बनवारी लाल का. नंद किशोर ने पास्को एक्ट का वारन्टी अभियुक्त राजू उर्फ ओमप्रकाश पुत्र राम मिलन निवासी किशुनीपुर थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।


प्रयागराजः वाल्मीकि रामायण पाठ का आयोजन

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। चयनित मंदिरों एवं स्थलों पर दीप प्रज्जवलन व दीपदान के साथ-साथ वाल्मीकि रामायण पाठ का किया गया आयोजन। महर्षि वाल्मीकि जयंती बुधवार को दिव्य, भव्य एवं सुरूचिपूर्ण ढंग से मनायी गयी। चयनित 4 स्थलों/मंदिरों पर दीप प्रज्जवलन, भजन एवं वाल्मीकि रामायण के पाठ का आयोजन चयनित मंदिरों/स्थलों में माता शान्ता-श्रृंग ऋषि मंदिर आश्रम, श्रृंगवेरपुर धाम, भारद्वाज आश्रम तहसील सदर, बड़े/लेटे हनुमान जी, त्रिवेणी संगम एवं छुहारा हनुमान मंदिर पर वाल्मीकि रामायण का पाठ दीपदान एवं दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को भव्य एवं सुरूचिपूर्ण तथा व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए माता शान्ता श्रृंगऋषि मंदिर आश्रम श्रृंगवेरपुर में सुश्री अपराजिता सिंह क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को नोडल तथा पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में उपजिलाधिकारी सोरांव एवं खण्ड विकास अधिकारी श्रृंगवेरपुर को, भारद्वाज आश्रम पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल एवं ए.सी.एम प्रथम को पर्यवेक्षक, लेटे हनुमान मंदिर, त्रिवेणी संगम पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा डाॅ. कंचन को पर्यवेक्षक तथा छुहारा हनुमान मंदिर पर नोडल के रूप में क्षेत्रीय संस्कृति अधिकारी गुलाम सरवर को एवं ए.सी.एम द्वितीय श्री प्रेम चन्द्र मौर्य को पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में नामित किया गया था। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी चयनित स्थलों/मंदिरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम को सुरूचिपूर्ण एवं भव्य रूप से सम्पन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार को सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया था, जिनके अनुश्रवण में सभी चयनित स्थलों/मंदिरों पर वाल्मीकि रामायण पाठ, भजन, दीपदान एवं दीप प्रज्जवलन का कार्य सकुशल ढंग से सम्पन्न हुआ।

एक नाव पलटने से सवार 10 लोग बहें, अलर्ट जारी

हरिओम उपाध्याय      

लखीमपुर खीरी। डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि वह मौके पर पहुंच रहे हैं। गांव में मौजूद एसडीएम रेनू ने बताया कि अभी कुछ पुष्टि नहीं हो रही है। सूचना के आधार पर हम अलर्ट हैं। राहत बचाव के प्रयास जारी हैं।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां घाघरा नदी में एक नाव पलटने से उसमे सवार 10 लोग बह गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी जिले की धौरहरा तहसील के थाना ईसानगर इलाके के मिर्जापुर गांव में यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह एक नाव घाघरा नदी में पलट गई। नाव पर सवार 10 लोग घाघरा नदी में बह गए हैं।  हालांकि नाव में 10 लोग सवार थे यह इस बात की पुष्टि नहीं हुई है यह संख्या घट या बढ़ भी सकती है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। मौके पर एक स्टीमर पहुंच चुका है। बचाव कार्य जारी है। ग्राम पंचायत मिरजापुर के आठ से दस लोग नाव लेकर सुबह नदी पार अपने खेत देखने जा रहे थे। वहीं, गांव वालों का कहना है कि नदी में बहकर आई लकड़ी उठाने के लिए गांव के 10 लोग नाव पर सवार होकर गए थे कि अचानक नाव पलटने से हादसा हो गया। नाव पर सवार लोगों में सुंदर पुत्र गया प्रसाद, त्रिमोहन पुत्र सुंदर, अशोक कुमार पुत्र गया प्रसाद, ढोड़े पुत्र ननकू, दीपू पुत्र ननकऊ, सुरेंद्र कुमार पुत्र ननकऊ, कृपा दयाल पुत्र मोहन, मुरारी पुत्र मौजीलाल, राजू पुत्र  शैलाफी बताए गए हैं। मौके पर एसडीएम धौरहरा रेनू, थाना अध्यक्ष राज करण शर्मा, तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला बचाव दल के साथ मौजूद हैं।

शिकंजा: खाद्य एवं सुरक्षा विभाग सर्तक हुआ

प्रमोद गर्ग
गाजियाबाद। दीपावली पर्व के मद्देनजर जिले में खाद्यय पदार्थों में मिलावट खोरी करने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य एवं सुरक्षा विभाग अब सर्तक हो गया है। जिले में मिलावटखोर खाद्य कारोबारी सक्रिय होने के चलते इन पर शिकंजा कसने के लिए 10 टीमें तैयार की गई है। जिला अभिहित अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने के लिए सूचना पर 10 टीम तैनात कर दी गई हैं। नमकीन से लेकर मावा मिठाई आदि खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मिठाई तक मिलावटी बनाने का काम जिले में तेजी से चल रहा है। इन्हें दीपावली पर बेचने की तैयारी है। 
उन्होंने बताया कि मुरादनगर, लोनी, डासना, भोजपुर, साहिबाबाद, कविनगर, मसूरी, कलछीना, राजेंद्रनगर, शालीमार गार्डन आदि इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही 20 दिन तक खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभिहीत अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन साल में 500 से अधिक मिलावटखोर दुकानदार और उत्पादन कर्ता के खिलाफ  कार्रवाई की जा चुकी हैं। जुर्माना वसूलने के साथ केस भी दर्ज कराए गए है। वहीं रोजाना दुकानों, गोदाम और कंपनियों के सैंपल एकत्र कर लैब को जांच को भेजे जाएंगे। पनीर, दूध, मिठाई, हल्दी, खोया, दाल, मिर्ची, बेसन, बूंदी के लड्डू, छैना रसगुल्ला, कलाकंद, मसाले और आटा तक में मिलावट होने के चलते इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि  खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अप्रैल 2020 से लेकर सितंबर 2021 तक ऐसे 219 मिलावटखोरों के खिलाफ जांच रिपोर्ट के आधार पर एडीएम कोर्ट 1.50 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माा लगाया गया है। जबकि 3 साल में 500 से अधिक मिलावटखोरों के खिलाफ  कार्रवाई की गई। जुर्माना लगने के बाद फिर से 200 से अधिक कारोबारी सक्रिय हो गए है। सितंबर माह में 109 मिलावटखोरों पर जुर्माना लगाया गया। इनमें मैसर्स भवानी रोलर फ्लोर मिल मेरठ रोड़, स्टैंडर्ड पनीर भंडार इंदिरापुरम, नौशाद भोजपुर, नालंदा बेकर्स साहिबाबाद, दिलशेर कलछीना, शेर सिंह डेरी लोनी, बीकानेर स्वीट्स इंदिरापुरम, अग्रवाल स्वीट्स शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर सेक्टर-5, दिलशाद कलछीना, सुपर स्नेक्स मेरठ रोड, असलम भोजपुर, मुकेश पनीर भंडार शालीमार गार्डन, स्टैंडर्ड पनीर भंडार इंदिरापुरम, न्यू पूजा जनरल स्टोर राकेश मार्ग, रंजन कुमार विजयनगर, जेजेडी मोहननगर, न्यू देव सोया फूड प्रोडेक्टस शास्त्रीनगर, स्टैंडर्ड स्वीट्स कार्नर गांधीनगर, राशिद कलछीना, केसी फ्लोर मिल, नरेश अग्रवाल, ओम मल्टी स्टोर राजनगर एक्सटेंशन आदि पर जुर्माना लगाया जा चुका हैं।

लखनऊ। बदायूं-मुरादाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर में दुल्हन समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हुए। जिनको इलाज़ हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मुरादाबाद मार्ग पर स्थित नदवारी गांव के निकट मंगलवार देर रात बारात को वापस लेकर आ रही एक कार सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दुल्हन समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।

सिंह ने बताया कि बारात बदायूं जिले के मोहल्ला बाबा कॉलोनी से गई हुई थी। इस हादसे में कार चालक सनी कुमार (24), दुल्हन लज्जावती (21) और एक अन्य रिश्तेदार मान सिंह (45) की मौत हुई। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए बरेली भेजा गया है।


पूर्व मंत्री तिलक अहिरवार को महासचिव नामित किया

हरिओम उपाध्याय    

लखनऊ। नरेश उत्तम पटेल सहित डॉ. फिदा हुसैन अंसारी, जयशंकर पांडेय और जगपाल दास गुर्जर को उपाध्यक्ष, राजकुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष, राज नारायण बिंद को प्रमुख महासचिव तथा श्यामलाल पाल एवं पूर्व मंत्री तिलक चंद्र अहिरवार को महासचिव नामित किया गया है। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में 24 सचिव, 40 सदस्य नामित किये गये है।कार्यकारिणी में समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। 

गौरतलब है कि सोमवार को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित की है। जिसमें उपाध्यक्ष संजीव दुर्जन और अरविन्द यादव, महासचिव बंटी यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद यादव समेत कल्लू गुर्जर, मोहम्मद जीशान अंसारी, अपर्णा चौहान, शैलेश श्रीवास्तव, हरिकेश यादव पहलवान, अफजल खान, मरम धिरूपति, जुबैर खां सहित अन्य पदाधिकारी मनोनीत किए गए है। इनके अलावा 6 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 26 राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य भी मनोनीत हुए है।

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वीकृति से समाजवादी युवजन सभा की 51 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी भी गठित कर दी गई है। इसमें मोहम्मद फहद को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा वरुण यादव, कृष्ण कुमार पटेल, संतोष यादव, प्रकाश नारायण झा, उदय प्रकाश यादव, शांतनु प्रताप सिंह, शोएब अहमद को समाजवादी युवजन सभा की 51 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गई है।

राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा टांगने वालों के विरुद्ध मुकदमा

हरिओम उपाध्याय    

महाराजगंज। भारतीय जनता पार्टी के नौतनवा नगर मंडल ने पुलिस को एक तहरीर देकर जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा टांगने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। बुधवार की सुबह 11:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल के तमाम कार्यकर्ता नौतनवा थाने में पहुंचकर नौतनवा पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देते हुए लिखा है कि बीते मंगलवार को नौतनवा नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा बारावफात का जुलूस निकाला गया था। इस दौरान मुस्लिम द्वारा जुलूस के आगे चल रहे वाहन पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को उल्टा लटका कर पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। जिससे पूरे देश का अपमान हुआ। साथ ही सभी भारत वासियों को इस अपमान से काफी ठेस पहुंचा है। हम लोग मर्माहत है, और संपूर्ण जनमानस में आक्रोश से व्याप्त है। उक्त प्रार्थना पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग किया है।
इस मौके पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व चेयरमैन सीता राम लोहिया अजय अग्रहरि, सरदार विक्की सिंह, राजू पहलवान, हरिशंकर जायसवाल सहित दर्जनभर लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...