शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

हिंद-प्रशांत क्षेत्र रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा

हिंद-प्रशांत क्षेत्र रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा 
अखिलेश पाण्डेय  
लंदन। ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने शनिवार को भारत में कहा कि विमानवाहक पोत एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ के नेतृत्व वाले कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की मुंबई में प्रमुख बंदरगाह की यात्रा ब्रिटेन के हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर झुकाव को प्रदर्शित करती है। नई दिल्ली से मुंबई पहुंची मंत्री ने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य ब्रिटेन की हिंद-प्रशांत रणनीति के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के साथ मजबूत सुरक्षा और रक्षा संबंध बनाना है। 
विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि मंत्री एक स्वतंत्र, खुला, समावेशी और समृद्ध हिंद-प्रशांत सुनिश्चित करने के लिए भारत को ‘आवश्यक’ सहयोगी के रूप में देखती हैं। ट्रस ने कहा कि ब्रिटेन और भारत के बीच घनिष्ठ रक्षा और सुरक्षा साझेदारी गहरे आर्थिक संबंधों को रेखांकित करती है और दोनों देशों के साथ-साथ व्यापक क्षेत्र को भी सुरक्षित बनाती है।” विदेश मंत्री ने कहा कि हमें अपने समुद्री और व्यापार मार्गों की रक्षा करने की जरूरत है और मजबूती से अपने हितों की रक्षा करने तथा अनुचित प्रथाओं को चुनौती देने में कठोर होना चाहिए।

फुटबॉल लीग में शीर्ष पर पहुंचने से चूका स्पेनिश

सुनील श्रीवास्तव   

बार्सिलोना। ग्रेनाडा के स्थानापन्न खिलाड़ी एंजेल मोंटोरो के 90वें मिनट में किये गये गोल से ओसासुना स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचने से चूक गया। मोंटोरो के गोल की मदद से ग्रेनाडा ने यह मैच 1-1 से ड्रा करवाया। ओसासुना को अंतिम 15 मिनटों में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ रहा था।

ओसासुना को लीग में शीर्ष पर चल रहे रीयाल सोसिडाड की बराबरी पर पहुंचने के लिये जीत की जरूरत थी लेकिन मोंटोरो के गोल से वह लगातार चौथी जीत दर्ज नहीं कर पाया। ओसासुना को अर्जेंटीना के फारवर्ड चिमी अविला ने मध्यांतर से ठीक पहले बढ़त दिलायी थी। ओसासुना के 10 मैचों में 18 अंक हैं और वह सोसिडाड (नौ मैचों में 20 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है। रीयाल मैड्रिड, सेविला और एटलेटिको मैड्रिड तीनों के आठ मैचों में समान 17 अंक हैं।

ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत शानदार लय मे  

निहाल अहमद  

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि वैकल्पिक योजना की कमी और खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अनिश्चितता की स्थिति के कारण आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरण में ‘कोई भी टीम भारत को हरा सकती है’। अभ्यास मैचों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत टूर्नामेंट से पहले शानदार लय में दिख रहा है। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के कारण टीम के खिलाड़ियों के पास आवश्यक मैच अभ्यास भी है। 

हुसैन ने ‘स्काई क्रिकेट’ से कहा, ” वे खिताब जीतने के दावेदार है। मैं उन्हें हालांकि प्रबल दावेदार नहीं मानूंगा क्योंकि यह प्रारूप अनिश्चितता वाला है।”उन्होंने कहा, ” इस प्रारूप में किसी एक खिलाड़ी की 70 या 80 रन की पारी या महज तीन गेंदों में मैच का रुख पलट सकता है। इसलिए कोई भी नॉकआउट मैच में भारत को परेशान कर सकता है।” हुसैन ने हाल के आईसीसी प्रतियोगिताओं के नॉकआउट चरणों में भारत के खराब रिकॉर्ड का भी जिक्र किया। 

भारत ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में एमएस धोनी के नेतृत्व में चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में इंग्लैंड को हराकर हासिल किया था। भारतीय टीम इसके बाद  2015 विश्व कप, 2016 टी 20 विश्व कप और 2019 विश्व कप में सेमीफाइनल से बाहर हो गयी थी, जबकि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और इस साल की शुरुआत में  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उपविजेता रही है। उन्होंने कहा , ” भारत का आईसीसी टूर्नामेंटों में पिछले कुछ वर्षों में  रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और यह कुछ ऐसा है जिससे उन्हें निपटना होगा । जब वे नॉकआउट में खेलते है तो भारतीय दर्शकों और प्रशंसकों की उम्मीदों का दबाव और बढ़ जाता है।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...