शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षित करने के निर्देश जारी

पंकज कपूर         
नैनीताल। डॉ. बीसी कर्नाटक ने जनपद के समस्त पशु चिकित्साधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर अपने अधीनस्थ स्टाफ को टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षित करने के निर्देश जारी किये हैं। साथ ही जिन पशु चिकित्साधिकारियों की प्रगति न्यून है, उनको तत्काल प्रगति में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया। अपर निदेशक, पशुपालन विभाग, कुमाऊं मंडल हल्द्वानी। नैनीताल डॉ. बीसी कर्नाटक ने जनपद के समस्त पशु चिकित्साधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर अपने अधीनस्थ स्टाफ को टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षित करने के निर्देश जारी किये हैं। साथ ही जिन पशु चिकित्साधिकारियों की प्रगति न्यून है, उनको तत्काल प्रगति में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशु चिकित्साधिकारी डॉ० प्रतिभा द्वारा ब्रुसेला टीकाकरण पर पीपीटी के माध्यम से जनपद के समस्त पशुचिकित्साधिकारियों को विस्तार से बताया गया। साथ ही एनएलएम द्वारा जारी की गई विडियो एसओपी के माध्यम से सम्बन्धित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ. बीसी कर्नाटक, अपर निदेशक, कुमाऊं मण्डल नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये कि ब्लॉक स्तर पर अपने अधीनस्थ स्टॉफ को प्रशिक्षित करेंगे, ताकि ब्रुसेला टीकाकरण को ससमय पूर्ण किया जा सके एवं टीकाकरण करते समय एसओपी का अक्षरशः पालन किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...