शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

निशुल्क दंत चिकित्सक कैंप का आयोजन किया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी        
हापुड़। जनपद हापुड़ में आज नारदर्न रेलवे मैन्स यूनिट  शाखा हापुड़ व बांके बिहारी डेंटल कॉलेज द्वारा रेलवे कर्मचारियों के लिए एक निशुल्क दंत चिकित्सक कैंप का आयोजन हापुड़ जंक्शन पर किया। जिसमें बांके बिहारी डेंटल कॉलेज से आई टीम ने रेलवे कर्मचारियों व उनके परिवार वालों का चेकअप करा तथा दवाइयां देकर उनको दांतों को स्वस्थ रखने के विषय में जानकारी की। 
इस अवसर पर डॉ पुनीत शर्मा ने कहा कि हम लोगों को अपने दांतो का समय समय पर चेकअप जरूर कराना चाहिए क्योंकि कई बार छोटी-छोटी दिक्कत बडी बन जाती है तथा मुंह के माध्यम से ही गंदगी पेट तक पहुंचती है। 
इसलिए यदि हम अपने दांतो की सफाई भली प्रकार करेंगे कथा तथा दातों के प्रति सचेत रहेंगे। तुम बुढ़ापे तक अपना अच्छा समय बिता सकते हैं।क्योंकि बिना दातों के बुढ़ापे में प्रति व्यक्ति को दिक्कत आती है। इसलिए दांतो की आज से ही वाजत करें और समय समय पर अपना चेकअप कराते रहें इस अवसर पर डॉक्टर करण, डॉक्टर दीक्षा, डॉक्टर सलोनी ठाकुर, डॉक्टर माधव, डॉक्टर तानिया दुबे, डॉक्टर परिजीता, डॉक्टर कामाक्षी, राजेंद्र गहलोत, राहुल आदि की टीम ने शिविर का संचालन किया इस अवसर पर मुकेश कुमार सीटीआई हापुड़, इरशाद खान शाखा अध्यक्ष , राजेश अग्रवाल शाखा सचिव, इंद्रमोहन, नीरज चौधरी, अमरीश पाल, हरिपाल मीणा, रविंद्र शर्मा, बंटी आदि का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...