बुधवार, 22 सितंबर 2021

रिक्रूटमेंट ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भर्ती निकाली

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर नौकरियां हैं। उत्तर रेलवे के रिक्रूटमेंट सेल ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भर्ती निकाली है। इसके तहत 3093 वैकेंसी है। यह भर्ती उत्तर रेलवे के विभिन्न डिवीजन, यूनिट और वर्कशॉप में होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन 20 अक्टूबर तक किया जा सकता है। उत्तर रेलवे की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थी को संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए। साथ ही उसकी आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी। उत्तर रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

योग्य अभ्यर्थियों का चयन आवेदन के स्क्रीनिंग और स्कूटनी के आधार पर होगा। किसी भी तरह की लिखित परीक्षा या वाइवा का आयोजन नहीं होगा। स्क्रीनिंग और स्कूटनी में 10वीं और आईटीआई में मिले मार्क्स को जोड़कर मेरिट तैयार की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...