सोमवार, 27 सितंबर 2021

अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम को कामयाबी मिली

हरिओम उपाध्याय       
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के खुदागंज में अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जिसके चलते छेड़छाड़ के आरोपी को गांव के ही एक घने जंगल के मध्य में असलाह फैक्ट्री के साथ दबोच लिया।
शाहजहांपुर के खुदागंज में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम हेतु अवैध शस्त्र का कारोबार करने वाले क्रियाशील एवं चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर परमानंद पांडे के निर्देशन में थानाध्यक्ष खुदागंज वकार अहमद खान तथा उनकी पुलिस टीम को रात्रि में लगभग 1:30 बजे एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी।
जब छेड़छाड़ के आरोपी के विरुद्ध खुदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव दतौनिया निवासी पप्पू पुत्र रामस्वरूप को गांव के ही एक घने जंगल के मध्य में असलाह फैक्ट्री के साथ दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक उपरोक्त पप्पू के विरुद्ध गांव की ही एक युवती ने छेड़छाड़ करने के संबंध में रविवार को थाना खुदागंज में एक शिकायती पत्र दिया था। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश भी दी थी परंतु आरोपी पप्पू दबिश के दौरान अपने घर नहीं मिला। जिसके उपरांत पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी।
थानाध्यक्ष वकार अहमद खान अपनी पुलिस टीम के साथ जब मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक के विरुद्ध छेड़छाड़ एवं पास्को एक्ट के तहत तलाश में गांव में पहुंची तो बेहद जंगल के मध्य सुनील की कोठी में अभियुक्त पप्पू पुत्र रामस्वरूप को एक अवैध असलाह फैक्ट्री के साथ रात्रि में लगभग 1:30 पर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से मौके पर भारी मात्रा में निर्मित अवैध असलाह तथा असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। इस संबंध में थाना खुदागंज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धारा 3/5/25 ए एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
वहीं, आरोपी युवक पर 1 दिन पूर्व ही छेड़छाड़ संबंधित मुकदमा लिखा गया था जिसमें वह पुलिस के साथ 24 घंटे तक आंख मिचौली का खेल खेलता रहा। आरोपी युवक के पास से दो तमंचा 12 बोर,एक रिवाल्वर चालू हालत में,दो तमंचा 315 बोर अधबने,एक मशीन तथा बर्मा नौ छोटी बड़ी नाल,आरी आदि पुलिस ने अवैध असलाह बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष वकार अहमद खान,उप निरीक्षक सतीश कुमार,उप निरीक्षक राजपाल सिंह,कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार,कांस्टेबल बालेश्वर सिंह,कांस्टेबल विशाल कुमार,कांस्टेबल दीपक पवार,कांस्टेबल अंकित कुमार,कांस्टेबल शाहरुख हसन आदि लोग शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...