रविवार, 1 अगस्त 2021

शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी, निर्देश दिएं

हरिओम उपाध्याय                          
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।
शनिवार को राजधानी में आयोजित की गई टीम-9 की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर सरकार के प्रयासों से प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। 
उत्तर प्रदेश में रोजाना ढाई लाख से लेकर तीन लाख तक कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं। जबकि पॉजिटिविटी दर भी 0.01 प्रतिशत तक आ गई है। अब तक साढे छह करोड़ लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़, अमरोहा, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, मुरादाबाद और श्रावस्ती में अब कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं रह गया है। यह सभी जिले कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य के 55 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी जरूरी उपाय अभी से पूरे कर लिए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया बिना किसी विवाद के पूरी हो गई है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए किसानों व अधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने को भी कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...