बुधवार, 25 अगस्त 2021

सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया

हरिओम उपाध्याय            
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश की योगी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है। जानकारी के अनुसार कर्मियों के डीए में 11 प्रतिशत की बढ़ाेतरी की गई है। खास बात ये हैं कि बढ़ी हुई दर 1 जुलाई से ही लागू मानी जाएगी। अब राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़ कर 28 प्रतिशत हो गया है। केंद्र सरकार की तर्ज पर ही यूपी सरकार ने भी ये निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार की इस घोषणा के बाद सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
उल्लेखनीय है कि सरकार के इस फैसले से राज्य के 16 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। साथ ही करीब 12 लाख पेंशनधारियों को भी बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि अगस्त के वेतन के साथ ही कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने जुलाई में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत बढ़ाने को लेकर अधिकारियों से जल्द से जल्द प्रस्ताव पेश करने के लिए कहा था।  इसके साथ ही अपनी टीम 9 के साथ बैठक के दौरान सीएम ने वित्त विभाग को भी इस संबंध में खास निर्देश दिए थे। सीएम का कहना था कि कोरोना काल के दौरान राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के लाभ से वंचित रखा गया इसके चलते अब डीआर को जल्द से जल्द रिलीज करने का इंतजाम किया जाए।
गौरतलब है कि कोरोना के दौरान विषम परिस्थितियों को देखते हुए योगी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनरों के महंगाई राहत के भुगतान पर रोक लगा दी थी। वित्तीय संसाधनों की कमी को पूरा करने के लिए योगी सरकार ने अप्रैल 2020 में इस पर रोक लगाई थी।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा कर 28 प्रतिशत कर दिया था। जिसके बाद बिहार सरकार ने भी महंगाई भत्ते में बढ़ाेतरी की थी। इसी तर्ज पर अब योगी सरकार ने भी महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...