रविवार, 29 अगस्त 2021

तालिबान में सत्ता के लिए आंतरिक संघर्ष शुरू हुआ

न्यूयॉर्क पोस्ट में लिखे गई एक लेख में होली मेके ने कहा है कि कई जमीनी स्रोतों और पूर्व खुफिया एवं सैन्य अधिकारियों ने विभिन्न तालिबान गुटों के बीच सत्ता पर काबिज होने के लिये साफतौर से विभाजन होने की पुष्टि की है। काबुल में एक पूर्व सरकारी अधिकारी ने कहा है कि मौजूदा समय में अफगानिस्तान में जमीनी स्तर पर हालात बदतर होते जा रहे हैं। तालिबान आपस में ही सत्ता को लेकर विभाजित होने लगा है। तालिबानियों के विभिन्न गुट सरकार बनने से पहले अपनी अपनी अलग बैठक करने लगे हैं। इससे दिखाई दे रहा है कि तालिबान के भीतर कमांड की एकता की कमी है। पता चल रहा है कि सत्ता को लेकर तालिबान के बीच बड़े विवाद हैं। विभिन्न जातियां और जन जातियां सभी अफगानिस्तान में सत्ता पाना चाहती हैं। सत्ता के लिए शुरू हुआ संघर्ष तालिबान के लिए एक बड़ा धक्का है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...