बुधवार, 28 जुलाई 2021

चरवा ग्राम सभा को नगर पंचायत की श्रेणी में किया

कौशाम्बी। चरवा ग्राम सभा पूर्व में ग्राम पंचायत थी परन्तु लगभग 6 माह पूर्व नये शासनादेश के अनुसार चरवा ग्राम सभा को नगर पंचायत की श्रेणी में कर दिया गया है। 
आपको बता दे की विगत 14 माह पूर्व शासन के आदेश पर ग्राम चरवा में गौशाला के निर्माण हेतु भूमि अधिगृहीत करके सरकारी गौशीला का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया। तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा गौशाला का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया गया। परन्तु चरवा ग्राम सभा जब ग्राम पंचायत से नगर पंचायत में परिवर्तित हुआ तो गौशाला का निर्माण कार्य बन्द कर दिया गया। वर्तमान समय में उक्त गौशाला निर्माण का कार्य बन्द है तथा आधा निर्माण हुआ है। आवारा मवेशी खुले आम घूम रहे है तथा साधारण किसान की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। फसलों की पैदावार से किसान अपना परिवार चलाते है। परन्तु आवारा पशुओं द्वारा आये दिन किसानों की फसलों को नष्ट कर दिया जाता है। जिससे किसानों को अत्यधिक क्षति हो रही है तथा किसानों के समक्ष जीतिकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो रही है। गौशाला के निर्माण कार्य में अत्यधिक लापरवाही सम्बन्धित विभाग द्वारा किया जा रहा है जिससे गौशाला का निर्माण कार्य बाधित है। पूर्व में उक्त समस्या के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है और आवारा मवेशियों की कोई व्यवस्था नही हो रही है और न ही गौशाला का निर्माण कार्य हो पा रहा है। निर्माणधीन गौशाला का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित विभाग को उचित आदेश पारित किये जाने का ग्रामीणों ने अनुरोध किया है।
विजय कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...