रविवार, 27 जून 2021

145 शिकायतों में से 14 का निस्तारण किया: कौशाम्बी

कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार को भी जनसुनवाई का कार्यक्रम अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में किया। जन सुनवाई के दौरान लगभग 145 से भी अधिक शिकायतें प्राप्त हुई। 14 शिकायतों का विधायक ने तत्काल मौके पर ही निस्तारण किया। शेष बची शिकायतों को संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से निस्तारण हेतु निर्देशित किया। शिकायतों में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास, इलाज हेतु सहायता राशि, हैंडपंप व जमीनी विवाद और आपसी विवाद से संबंधित रहा। 
पुरानी बाजार से सुमन देवी अपने पति समेत ससुराल वालों पर लगातार उत्पीड़न किए जाने पर विधायक को शिकायती-पत्र दिया। चरवा से कुसुम पाल ने अपने पति सास ससुर और देवर पर घर से निकाल दिए जाने का शिकायती-पत्र दिया, बदमिया देवी पत्नी शिवचंद मितवा पुर से कैंसर पीड़ित ने विधायक गुप्ता को इलाज हेतु प्रार्थना पत्र दिया। जीतू गुप्ता भरवारी से दोनों आंखों में पूर्व में ट्रेन में सफर करतेे समय किसी ने दोनों आंखों में तेजाब डाल दियाा था। जिससे जीतूू गुप्ता की दोनों आंखें चली गई थी पैसे ना होने के अभाव में इलाज नहीं हो सका, आज प्रार्थना-पत्र दिया। विधायक ने तत्काल सहयोग करते हुए पूरी इलाज व चेन्नई आने जाने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ली। 
चमरूपुर से अनीता देवी ने अपने मोहल्ले की नाली बनवाने हेतु प्रार्थना-पत्र दिया। लल्लू आसवा से जमीन पैैमाइश कराने के लिए प्रार्थना-पत्र दिया। मितवा पुर से अमरनाथ ने प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जगनी देवी बरई सलेमपुर व कमलेश गौतम दरवेशपुर से प्रधानमंत्री आवास हेतु प्रार्थना-पत्र दिया। विठुरा से प्रमोद शुक्ला ने चुनावी रंजिश में फर्जी मुकदमे में गांव के ही लोगों पर फंसाए जाने का प्रार्थना-पत्र दिया। सभी शिकायतों का विधायक ने अवलोकन किया साथ ही अविलंब निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
गणेश साहू 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...