शुक्रवार, 21 मई 2021

सीएचसी में बरसात का पानी भरने से सेवाएं ठप

रईस खान   
गाजियाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोनी में बनाए गए 50 बेड के कोविड अस्पताल में बरसात का पानी भरने से सेवाएं ठप हो गईं। पानी भरने से पहले ही मरीज अपने घर जा चुके हैं। अस्पताल में कोरोना जांच भी नहीं हो रही हैं। 
प्रशासन के आदेश के बाद लोनी सीएचसी में कोविड अस्पताल बनाया गया था। यहां पिछले पांच दिनों में मात्र चार कोरोना मरीज ही उपचार के लिए भर्ती हुए थे 3 दिन पूर्व एक रोगी की तबीयत बिगड़ने पर उसे संतोष अस्पताल रेफर किया गया। वहीं चिकित्सकों ने अन्य रोगियों को स्वास्थ्य लाभ होने पर छुट्टी देकर होम क्वॉरेंटाइन को भेज दिया था। 2 दिन पूर्व  अचानक हुई बरसात होने पर सीएचसी में भी पानी भर गया।
सीएचसी प्रभारी राजेश तेवतिया ने बताया कि अस्पताल में पानी भरने पर सीएमओ और लोनी एसडीएम को अवगत कराया है। अस्पताल में कोरोना जांच भी नहीं हो रही है। कोरोना के मरीज कुछ दिनों के लिए गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं। 
वहीं, अधिकारियों ने सीएचसी में पंप सेट लगवाकर पानी निकालने का काम शुरू कर दिया है। पानी भरने से सीएचसी में कोविड की जांच कराने आए लोग मायूस होकर वापस लौटे। उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जलभराव की जानकारी मिलने पर नगर पालिका कर्मियों को पंपसेट लगाकर पानी निकालने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र से गंदे पानी की निकासी के बाद दोबारा कोड अस्पताल का संचालन शुरू किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...