मंगलवार, 25 मई 2021

कोरोना महामारी से बचाव का हथियार 'टीकाकरण'

बृजेश केसरवानी            
प्रयागराज। चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा। जनपद के द्वारा जन समुदाय से कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान अपील की गई है, कि कोरोना महामारी से बचाव का हथियार कोविड-19 टीकाकरण है। जिसका रजिस्ट्रेशन आप अपने मोबाइल या जन समुदाय केंद्र से कर सकते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा के अंतर्गत टीकाकरण हेतु निम्नलिखित केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम केंद्र -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा है। जहां पर 18 वर्ष से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का अलग-अलग कक्षाओं में टीकाकरण सोमवार से शनिवार तक प्रातः 9:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जाता है। इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव ,धरोता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरकपुर में किया जा रहा है, जो कि सरकार द्वारा निशुल्क है। इस महामारी को हराने हैं तो बार-बार हाथ धोना एवं सोशल डिस्टेंस को भी अपने जीवन शैली में अवश्य अपनाएं। उनके द्वारा बताया गया कि घर-घर सर्वे का तीन चरण समाप्त हो चुके हैं। जिसके अंतर्गत खांसी, बुखार, जुखाम एवं सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी जांच कराई जा रही है। और दवा की किट उपलब्ध कराई जा रही है। घर-घर सर्वे का चौथा चरण दिनांक 27/5 /2021 से प्रारंभ होगा।
टेलिफोनिक स्वास्थ्य परामर्श हेतु विशेषज्ञ डॉक्टरों के नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं। जिस का समय  प्रातः 9:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक का है। उनका नाम एवं मोबाइल नंबर निम्न वत है।
नंबर 1 -डॉ आर जी वर्मा बाल रोग विशेषज्ञ 99 53 460 795 नंबरदो -डॉक्टर जी प्रसाद नेत्र शल्य 8840 195408 नंबर 3 -डॉ वैभव त्रिपाठी एमबीबीएस 94 50 0 91 715 नंबर 4- गुंजा अरोरा एमबीबीएस 97 94044 35 7।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा में इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं और डॉक्टर अपने रोस्टर ड्यूटी से ड्यूटी कर रहे हैं। कोरोना की जांच प्रत्येक दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा में की जा रही है। गर्भवती महिलाओं को प्रसव संबंधी सभी सुविधाएं कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार दी जा रही हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन आरआरटी टीम बनाई गई है, जो क्षेत्र मैं जाकर जांच करती हैं। इस सुविधा से बूढ़े-बुजुर्ग एवं दिव्यांग व्यक्तियों तक सुविधाएं पहुंच रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा के चिकित्सा अधीक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है, कि चिकित्सीय सुविधाएं जन जन तक पहुंच रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...