मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाने को तैयार हो: अमेरिका

तेहरान/ वाशिंगटन डीसी। ईरान परमाणु समझौते को फिर से लागू करने के लिए अमेरिका वियना में होने जा रही बातचीत में शामिल होगा। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है, कि वे फिर से यह महत्वपूर्ण समझौता लागू करना चाहते हैं।

हालांकि, इस समझौते के फिर से प्रभावी होने की संभावना तभी है। जब इसमें शामिल सभी छह देश ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाने को तैयार हो जाते हैं। ईरान ने भी कहा है कि वह तभी बातचीत के लिए तैयार होगा। जब उस पर लगे प्रतिबंध ख़त्म कर दिए जाएंगे। हालांकि, ईरान के लिए भी ज़रूरी होगा, कि वह समझौते के अनुरूप यूरोनियम शोधन की तय सीमा का पालन करे। इस तरह दोनों पक्ष एक दूसरे से अपनी शर्तें पहले मानने की उम्मीद लगा रहे हैं। यह बैठक इस समझौते में शामिल देशों के बाहर यानी, आस्ट्रिया में आयोजित की जा रही है। अमेरिकी अधिकारी आस्ट्रिया में होने वाली बैठक में भाग लेंगे। इसमें यूरोपीय संघ के अधिकारी मध्यस्थता का काम करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...