शुक्रवार, 19 मार्च 2021

होली के त्यौहार पर हरियाणा में चलेगी ट्रेनें, बुकिंग

राणा ओबराय
चंडीगढ़। होली के त्यौहार पर रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए खास इंतजाम किया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चार जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है।
अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन चंडीगढ़-गोरखपुर, बठिंडा-वाराणसी, नंगलडैम-लखनऊ और श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी के बीच दोनों दिशाओं में किया जाएगा।
ट्रेनों को लेकर आरक्षण के लिए क्रिस सिस्टम अपडेट किया है। और इसकी जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी उपलब्ध कराई गई है।
अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरिमोहन ने बताया कि चार जोड़ी अतिरिक्त फेस्टिवल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी हेल्प लाइन नंबर 139 पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।
चंडीगढ़ – गोरखपुर
ट्रेन नंबर 04924 चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से 18 और 25 मार्च को चलेगी। चंडीगढ़ से ट्रेन रात 11.20 चलकर 12.10 बजे छावनी जंक्शन और शाम 5.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04923 गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 19 व 26 मार्च को चलेगी।
गोरखपुर से ट्रेन रात 10.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.40 बजे अंबाला और दोपहर 3.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा व बस्ती दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
बठिंडा – वाराणसी
ट्रेन नंबर 04998 बठिंडा रेलवे स्टेशन से 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगी। बठिंडा रेलवे स्टेशन से ट्रेन रात 9.05 बजे रवाना होकर रात 1 बजे अंबाला छावनी और शाम 4.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04997 वाराणसी रेलवे स्टेशन से रात 9.20 बजे रवाना होकर दोपहर 12.50 बजे अंबाला छावनी और शाम 4.50 बजे बठिंडा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
बीच रास्ते ट्रेन रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
नंगलडैम – लखनऊ
ट्रेन नंबर 04510 नंगलडैम रेलवे स्टेशन से 22 व 29 मार्च को रवाना होगी। नंगलडैम रेलवे स्टेशन से ट्रेन रात 11.45 बजे रवाना होकर तड़के 2.55 बजे अंबाला छावनी और दोपहर 2 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04509 लखनऊ रेलवे स्टेशन से 23 व 30 मार्च को चलेगी।
लखनऊ से ट्रेन रात 9.30 बजे रवाना होकर सुबह 7.55 बजे अंबाला छावनी और दोपहर 1 बजे नंगलडैम पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन रूपनगर, चंडीगढ़, अंबाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा – वाराणसी
ट्रेन नंबर 04608 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक रविवार 21 से 28 मार्च तक चलेगी। श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन शाम 6.45 बजे रवाना होकर सुबह 4.20 बजे अंबाला छावनी और रात 10.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04609 वाराणसी रेलवे स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार 23 से 29 मार्च तक चलेगी।
वाराणसी से ट्रेन सुबह 6.35 बजे रवाना होकर रात 10.10 बजे अंबाला छावनी और सुबह 9.20 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला छावनी, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...